बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर राज्य के तमाम रानजीतिक अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. लगातार रैलियां कर रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार रैलियां कर रहे हैं. राज्य में 28 अक्टूबर पहले चरण का मतदान होना है. इसके लिए सभी नेताओं ने अपनी कमर कस ली है. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. बीते दिन नीतीश कुमार एक रैली में लोगों पर भड़क गए. उनकी रैली के दौरान कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की थी.
इस पर नीतीश कुमार काफी नाराज हुए और रैली में ही लोगों को पर गुस्सा निकालते हुए वोट नहीं देने के लिए भी कह दिया. दरअसल, नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव ने 30 हजार करोड़ रुपए के सात घोटाले के आरोप लगाया था. नीतीश कुमार को बेगुसराय मैं एक रैली के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वह वहां मौजूद लोगों पर भड़क गए थे. भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने तेजस्वी यादव का नाम लेकर नारेबाजी की थी. इस पर उन्होंने कहा था, "तुम 15-20 लोग हो जो विरोध कर रहे हो. देख लो. यहां पर हजारों आदमी हैं. जिसके लिए हंगामा कर रहे हो. उनको यहां लोग ठीक कर देंगे."
लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. नीतीश कुमार इससे पहले भी लोगों के सामने अपना गुस्सा दिखा चुके हैं. सवाल और आरोपों को लेकर लोगों पर भड़क जाते हैं. यहां हम कुछ ऐसे मामले बता रहे हैं, जब नीतीश कुमार लोगों पर भड़के हैं.
परसा में रैली में भड़के
इससे पहले 21 अक्टूबर को नीतीश कुमार परसा में चुनावी रैली कर रहे थे, तभी रैली के बीच में हल्ला मचाने लगे और लालू प्रसाद यादव के समर्थन में नारे लगाने लगे. इस पर नीतीश कुमार काफी गुस्सा हुए और कहा,"तुम बीच में 10 आदमी लेकर ऐसे ही हल्ला कर रहे हो. ऐसे ही हल्ला करोगे, यहां पर ये सब हल्ला मत करो, तुमको अगर वोट नहीं देना है, मत दो.
बिहार बाढ़ के सवालों पर भड़के
इससे पहले नीतीश कुमार ने बिहार की बाढ़ पर नियंत्रण नहीं कर पाने वाले सवालों को लेकर गुस्सा हो हुए. इसी महीने की शुरुआत में बिहार चुनाव की तैयारियों के बीच कुछ पत्रकारों ने उनसे बिहार की बाढ़ को लेकर सवाल उठाए. इस पर नीतीश कुमार भड़क उठे. उन्होंने कहा,"मुंबई में बाढ़ आई, हम पूछ रहे हैं देश कितने हिस्सों में पानी आया. दुनिया के कितने हिस्सों में पानी आया सिर्फ पटना के कुछ मोहल्ले में पानी आया सिर्फ वही समस्या है?" उन्होंने पत्रकारों को ही लताड़ दिया कि जनजागृति के लिए काम करें, ये सब काम ना करें.
मास्क बांटने पर भड़के नीतीश कुमार
इसी साल मार्च में नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में मास्क बांटने वाले एमएलसी रामचंद्र भारती पर भड़क गए थे. नीतीश कुमार ने विधानसभा में ही अपने विधायक को फटकार लगाई कि इससे आम लोगों के बीच ज्यादा डर पैदा होगा. उन्होंने कोरोना वायरस से रोकथाम में लगी धारा 144 हटाने का भी फैसला किया.
धारा 370 के हटाने पर भड़के थे नीतीश कुमार
इसके अलावा नीतीश कुमार केंद्र सरकार के उस फैसले के खिलाफ भी थे, जिसमें धारा 370 हटाने का फैसला किया गया था. वह केंद्र सरकार के इस फैसले पर भड़के और राज्य की अस्मिता को खतरे में डालने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें