बिहार चुनाव: पिछले चुनाव में नोटा ने बिगाड़ा था कई उम्मीदवारों का खेल, इस चुनाव में गुलाबी नोटा दिखाएगा कौन सा खेल?
2015 के चुनाव में नोटा ने कई उम्मीदवारों का खेल बिगाड़ दिया था. जीत के चंद वोट प्रत्याशियों से नोटा ने छीन लिए थे
पटना: बिहार विधान सभा के 2015 के चुनाव में नोटा ने कई उम्मीदवारों का खेल बिगाड़ दिया था. जीत के चंद वोट प्रत्याशियों से नोटा ने छीन लिए थे. चुनाव में कई उम्मीदवारों की जीत का अंतर नोटा के मत की संख्या की तुलना में कम रहा था.आरा विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार अमरेंद्र प्रताप सिंह 666 मतों से हार गए थे, जबकि नोटा के तहत 3203 मत मिले थे, वहीं तरारी विधानसभा की एलजेपी उम्मीदवार गीता पांडे मात्र 272 मतों से हार गई थी जबकि इसी सीट पर नोटा की कुल 3858 मत मिले थे. शिवहर विधानसभा के जेडीयू उम्मीदवार सरफुद्दीन मात्र 461 मतों से जीत गए जबकि नोटा के तहत 4383 मत मिले थे
क्या है नोटा?
भारतीय निर्वाचन आयोग को वर्ष 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि ईवीएम मशीन में एक ऐसा बटन बनाया जाए जिसमें वोटर अपना मर्जी से वोट बहिष्कार कर सकें.और तब निर्वाचन आयोद द्वारा नोटा बटन का विकल्प उपलब्ध कराया गया. ईवीएम पर मौजूद गुलाबी रंग का होता है नोटा का बटन. नोटा का अर्थ होता है नॉन ऑफ द एवं यानि इनमें से कोई नहीं.
ग्रामीणों को ज्यादा पसंद है नोटा का बटन
पिछले विधानसभा चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि 2015 के चुनाव में जिन 10 सीटों पर नोटा का बटन सबसे अधिक दबाया गया था वह ग्रामीण इलाके हीं रहे. शहर के वोटरों की अपेक्षा गांवों और कस्बाई इलाके के वोटरों को नोटा का गुलाबी बस बटन बहुत पसंद आता है राज्य के वारिस नगर के वोटरों ने सबसे अधिक 9551 बाद नोटा का बटन दबाया. चेनारी, दरौंदा, नरकटिया जैसे इलाके भी नोटा का बटन दबाने में आगे रहे. ग्रामीण इलाके की बात करें तो पांच से छह फ़ीसदी तक नोटा को वोट मिले थे, सबसे कम नोटा का बटन दबाने वाले 10 विधानसभा क्षेत्रों में ज्यादातर शहरी सीट रहे. भभुआ के वोटरों ने सबसे कम 642 बार नोटा का बटन दबाया. टॉप 10 में मुजफ्फरपुर, गया शहरी और पटना की कुम्हरार रहे.
इस चुनाव में तमाम दलों को शायद इस नोटा का खेल समझ में आ गया है इसलिए उस गुलाबी रंग के बटन की जगह अपनी पहचान से वोटरों को लुभाने की तिकड़म में जुट गए हैं नेता अब कितने उम्मीदवारों की किस्मत पर भारी पड़ता है ये नोटा ये तो चुनावी परिणाम हीं बताएगा.