Bihar Elections 2020: आज बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजा आ रहा है. आज आपको याद दिला दें, करीब एक साल पहले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ा आदेश दिया था. इस आदेश के अनुसार, हर विधानसभा क्षेत्र से 1 की बजाय 5 EVM के नतीजों का VVPAT की पर्चियों से मिलान करना अनिवार्य है. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया को ज्यादा विश्वसनीय बनाने के लिए ये आदेश दिया था. कोर्ट ने जिस याचिका पर ये आदेश दिया है, वो 21 विपक्षी पार्टियों ने दाखिल की थी.


क्या है कोर्ट का पूरा आदेश
कांग्रेस, सपा, बसपा, आरजेडी, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी, सीपीएम और तेलगु देशम समेत कुल 21 पार्टियों ने मांग की थी कि कोर्ट चुनाव में इस्तेमाल हुई EVM मशीनों की आधी संख्या का मिलान VVPAT से निकली पर्चियों से करवाए. इसपर कोर्ट ने कहा था, "याचिका में जो मांग की गई है, उससे मौजूदा मिलान प्रक्रिया 125 गुणा बढ़ जाएगी. ये पूरी तरह अव्यवहारिक होगा. लेकिन फिर भी हम इस दलील से सहमत हैं कि चुनाव प्रक्रिया को ज्यादा विश्वसनीय बनाने की कोशिश करनी चाहिए. इसलिए ये आदेश देते हैं कि हर विधानसभा क्षेत्र से 5 EVM मशीनों का VVPAT की पर्चियों से मिलान करवाया जाए."


कोर्ट ने ये भी कहा था कि उम्मीदवारों की मौजूदगी में लॉटरी के ज़रिए मिलान के लिए हर विधानसभा से एक EVM के चयन की मौजूदा प्रक्रिया विश्वसनीय है. 5 EVM के चयन के लिए भी इसी का इस्तेमाल होना चाहिए. कोर्ट ने माना था कि एक क्षेत्र से 5 मशीनों के मिलान से याचिकाकर्ता विपक्षी पार्टियों को संतोष होगा. लेकिन इससे समय, कर्मचारी और जगह को लेकर बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी.


ये भी पढ़ें-
Bihar Election 2020 Results LIVE: थोड़ी देर बाद शुरू होगी वोटों की गिनती, काउंटिंग सेन्टर्स के बाहर लोगों की भीड़


MP, Gujarat, UP By Polls 2020 Results LIVE: यूपी में बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई, एमपी में सरकार बचाने उतरे शिवराज