Bihar Elections 2020 LIVE: बिहार में पहले चरण की वोटिंग कल, पूर्व सीएम और आठ मंत्रियों समेत मैदान में ये दिग्गज
कल होने वाले मतदान में 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2 करोड़ 14 लाख 6 हजार 96 मतदाता करेंगे. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बक्सर, कैमूर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, जमुई और बांका में मतदान होगा.
LIVE
Background
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज शाम को थम जाएगा. 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान में 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2 करोड़ 14 लाख 6 हजार 96 मतदाता करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बक्सर, कैमूर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, जमुई और बांका में मतदान होगा.
इसके अलावा पहले चरण में ही पटना जिले के पांच विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान होना है. इनमें बाढ़, पालीगंज, मोकामा, मसौढ़ी और बिक्रम विधानसभा सीट शामिल हैं. इसके लिए तैयारी पूरी हो गई है. मतदान केंद्रों को सुविधा संपन्न करने के जिला निर्वाचन अधिकार सह जिलाधिकारी ने जरूरी दिशानिर्देश दिए हैं.
प्रथम चरण में पटना जिला के 5 सीटों पर कुल 79 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें मोकामा विधानसभा में 8, बाढ़ में 18, मसौढ़ी में 13, बिक्रम में 15 तथा पालीगंज में 25 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान के लिए लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए प्रशासन द्वारा जगह-जगह जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को तीन चरणों में संपन्न होने है. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को बक्सर, कैमूर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, जमुई और बांका के 71 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, वैशाली, पटना, नालंदा, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया और भागलपुर के 94 सीटों पर वोटिंग होगी और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार के 78 सीटों पर वोटिंग होगी. मतों की गणना 10 तारीख को की जाएगी.