Bihar Elections 2020 LIVE: बिहार में पहले चरण की वोटिंग कल, पूर्व सीएम और आठ मंत्रियों समेत मैदान में ये दिग्गज

कल होने वाले मतदान में 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2 करोड़ 14 लाख 6 हजार 96 मतदाता करेंगे. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बक्सर, कैमूर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, जमुई और बांका में मतदान होगा.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 27 Oct 2020 11:00 PM

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर सत्ता में आते हैं तो वह बीपीएससी के सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा बढ़ा देंगे. साथ ही उनका दावा है कि उनकी सरकार राज्य के बजट का 22 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह कल बिहार में तीन जगह रैली करने वाले हैं. उन्होंने ट्वीट किया,'' कल एक बार फिर बिहारवासियों के बीच रहूंगा. दरभंगा, मुजफ्फरपुर और राजधानी पटना की रैलियों में उनसे सीधे संवाद करने का मौका मिलेगा. आप सभी इन रैलियों से जरूर जुड़िए.
इस समय की बड़ी खबर, मुख्यमंत्री पद की दावेदार और प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया को को पटना में पुलिस ने हिरासत में लिया. जानकारी के अनुसार पुष्पम प्रिया राज्यपाल को ज्ञापन देने राजभवन मार्च कर रही थी. बिहार में निष्पक्ष चुनाव के लिये राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर पुष्पम राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपना चाहती थीं इसी दौरान पुलिस ने इन्हे हिरासत में ले लिया.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में कल 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी और इसके लिए अधिकारी मतदान केंद्र पर पहुचने लगे हैं.
तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर एक बार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि 15 साल से नीतीश कुमार जी बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. काम के नाम पर उनके पास बताने को कुछ नहीं बचा. आज कल हम उन्हें देख रहे हैं, वो शारीरिक रूप से और मानसिक रूप से थक चुके हैं. ये साबित होता है कि बिहार उनसे संभल नहीं रहा.
बिहार चुनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में चुनावी सभाएं करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान कल होगा.
जेडीयू ने फिर एक बार चिराग पासवान पर हमला बोला है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मुंगेर से सांसद ललन सिंह ने चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए उन्हें 'कलंक' बताया है. इससे पहले भी चिराग पासवान के पीएम मोदी का हनुमान वाले बयान पर ललन सिंह ने कहा था कि चिराग के मुंह में राम बगल में छुरी है.
आरजेडी के 42 उम्मीदवारों में से 39 उम्मीदवार करोड़पति हैं. यानि 95 फ़ीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसी तरह से जेडीयू के 35 उम्मीदवारों के हलफनामों को देखने से पता चला कि इनमें से 89 फीसदी उम्मीदवार यानी 31 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसके अलावा बीजेपी के 29 उम्मीदवारों के हलफनामों को खंगालने के बाद 83 फीसदी यानी 24 उम्मीदवार के करोड़पति होने की बात सामने आई.
पंखुड़ी पाठक ने ट्विटर पर लिखा, स्वर्गीय पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की जगह चिराग पासवान का यह ड्रामा शर्मनाक है. ऐसे लोगों की वजह से राजनीति बदनाम है. जनता को जागरूक हो कर अपने बीच के जन प्रतिनिधि चुन ऐसे ड्रामेबाजों को राजनीति से बाहर करना होगा.
बिहार विधानसभा चुनाव के एलान के बाद से ही एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान अपने बयानों को लेकर खासा चर्चा में रहे हैं. बीते दिनों भी सीएम नीतीश कुमार को जेल भेजने की बात कहकर और खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताकर वो सुर्खियों में आ गए थे. अब चिराग पासवान एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर चिराग पासवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने का रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं. अब कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने यह वीडियो शेयर करके चिराग पर तीखा हमला किया है. वीडियो में एलजेपी अध्यक्ष अपने पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की मुद्रा में खड़े हैं और आसपास के कैमरामैन व अन्य लोगों को निर्देश देते नजर आ रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के पूर्व 2 केन बम बरामद किया गया. गया के बाँकेबाजार प्रखण्ड के रौशनगंज थाना क्षेत्र से बरामद हुआ यह 2 केन बम. पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने इस बम को प्लांट किया था, सर्च ऑपेरशन के दौरान पुलिस बल को मिला बम और वक्त रहते नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिर गया.
पहले चरण में गया जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है जिसके लिए आज तमाम क्षेत्रों में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मतदानकर्मियों सहित भारी संख्या में सुरक्षा बलों को रवाना किया गया. पहले चरण के चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए और नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान करने के लिए भारी संख्या में विभिन्न कंपनियों के सुरक्षा बलो को तैनात किया गया हैं ताकि नक्सल प्रभावित इलाकों में किसी भी तरह का कोई भी अप्रिय घटना न हो सके.
तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन की बात करें तो पहले चरण में आरजेडी- 42 सीटों पर, कांग्रेस- 21 सीटों पर, तो वहीं CPI(ML)-8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
एनडीए की तरफ से पहले चरण में जेडीयू- 35 सीटों पर, बीजेपी- 29 सीटों पर, जीतन राम मांझी की पार्टी हम- 6 सीटों पर तो वहीं मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.
प्रथम चरण का सोमवार को प्रचार समाप्त होने के बाद सभी युवा प्रत्याशी मतदाताओं के घर पहुंच रहे हैं और वोट मांग रहे हैं. बिहार के चुनावी दंगल में राजग से सीधी टक्कर विपक्षी दल के महागठबंधन से मानी जा रही है. भाजपा के नेतृत्व वाले राजग जदयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं. जबकि केंद्र में राजग की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) यहां अलग होकर चुनाव मैदान में है. इधर, महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं.
तारापुर विधानसभा क्षेत्र से युवा चेहरा दिव्या प्रकाश का भी सियासी भविष्य मतदाता करेंगे. दिव्या प्रकाश सांसद जयप्रकाश यादव की पुत्री हैं. इस चरण की सबसे युवा प्रत्याशी दिव्या प्रकाश की तो उम्र केवल 28 साल है और वो चुनावी समर में उतरी हैं. दिव्या पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव की बेटी हैं और वो राज्य की तारापुर सीट से राजद की टिकट पर उम्मीदवार हैं. उनका कहना है कि युवा वर्ग उन्हें विधानसभा पहुंचाने का मन बना चुका है.
पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है उसमें कहलगांव और सुल्तानगंज सीट भी शामिल है. इनमें कांग्रेस ने दो युवा चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है. कहलगांव से कांग्रेस के दिग्गज नेता सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश का सियासी सफर दांव पर है वहीं सुल्तानगंज से युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा नेता ललन यादव भी चुनावी मैदान में है. ललन की सुल्तानगंज में अच्छी पैठ है जबकि जातीय समीकरण भी इनके पक्ष में दिखाई दे रहा है. ललन कहते हैं कि उनका सभी वर्गो का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि युवा उनके साथ हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर कई युवा नेताओं के सियासी भविष्य भी दांव पर लगे हैं. प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में कई युवा ऐसे हैं, जिसके राजनीतिक भविष्य को मतदाता तय करेंगे. अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह ने जमुई से चुनावी मैदान में उतरकर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत की है. श्रेयसी भले ही खिलाड़ी रही हों लेकिन उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक रही है. उनके पिता स्वर्गीय दिग्विजय सिंह केंद्रीय मंत्री रहे हैं जबकि उनकी मां पुतुल सिंह सांसद रही हैं.
नीतीश कुमार ने नालंदा में कहा, अगली बार हमें मौका मिलेगा तो हम सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाएंगे. हमने 1 मार्च को ही कह दिया था कि अगर हमें अगली बार मौका मिलेगा तो हर खेत तक सिंचाई का प्रबंध कराएंगे.
ठाकुर ने कहा, ''राजद के नेता आज भले ही दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की तस्वीर पोस्टरों से हटा दी हो, लेकिन उनकी सोच आज भी नहीं बदली.'' भाजपा नेता ने तंज कसते हुए कहा कि जो युवा अपने माता-पिता को भुला दें, वे वोट लेने के बाद यहां के लोगों को कैसे याद रखेंगे. उन्होंने बिहार के लोगों को सावधान करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार में विकास को रफ्तार दी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से राजग की सरकार बनना तय है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस चुनाव में एक ओर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) है, जिसमें नेता, नीति और नियत साफ है वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में शामिल हताश, निराश और बदहवास पार्टियां हैं, जो वर्ग विभेद और जातीय तनाव में बिहार को ढकेलना चाहते हैं. उन्होंने राजद के नेता तेजस्वी यादव से सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर उन्होंने भाकपा (माले) के लोगों, टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों को गले लगाने की जरूरत क्यों पड़ी. क्या वे बिहार को फिर से रक्तरंजित करना चाहते हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे आईना साफ करते रहे लेकिन चेहरे के दाग नहीं जाते. एक फिल्म के डायलॉग का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को वोट डालने जाते वक्त आज भी यहां के मां-पिताजी कहते हैं कि वोट सोच समझकर डालना कहीं फिर से 'वो' न आ जाए. पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ठाकुर ने जहां केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं का उल्लेख किया वहीं विपक्षियों पर जोरदार निशाना साधा.
तेजस्वी यादव ने कहा, आने वाली 10 नवंबर को बिहार एक ‘नई सुबह’ का गवाह बनेगा, महागठबंधन के दो तिहाई बहुमत हासिल करने का भरोसा. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की पहली बैठक में पहला फैसला 10 लाख नौकरियां देने का होगा.
मधुबनी में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, PM ने बिहार के 1.36 लाख घरों में बिजली पहुंचाई है. करीब 1.20 लाख घरों में शौचालय बनाए गए हैं और पूरे देश में करीब 2 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं. नीतीश जी ने 1.41 करोड़ राशन कार्ड धारकों को 1-1 हज़ार रुपये देने का काम किया है.
ईवीएम में अपने पसंद के उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह पर मतदान करने के बाद एक बीप की आवाज सुनाई देती है. बीप की आवाज के तुरंत बाद मतदाता वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) मशीन में एक स्लिप देख सकते हैं. ये स्लिप सात सेकेंड तक दिखती है. इसमें मतदाता ये देख सकते हैं कि उन्होंने जिस कैंडिडेट को वोट किया है उनका वोट उसी कैंडिडेट को गया है या नहीं.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, कांग्रेस की ऐसी हालत है कि जो कभी देश का बड़ा दल होता था आज क्षेत्रीय गठबंधन दलों के साथ भी उनकी क्या हालत है वो जानते हैं ना उनके पास नेता है, ना नियत है, ना नीति है. ये कांग्रेस की हालत है.
बिहार सीएम नीतीश कुमार के बयान 'बेटियों पर नहीं था भरोसा पैदा किए 9-9 बच्चे' पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, नीतीश बाबू के माथे पर हार साफ लिखी है. मुख्यमंत्री जी तैश में आ गए हैं अब उनकी जुबान लड़खड़ा गई है इसलिए शायद वो इस प्रकार की व्यक्तिगत बातों पर उतर आए हैं.
पहले चरण के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अलावा आठ मंत्री प्रेम कुमार, कृष्णनंदन वर्मा, शैलेश कुमार, विजय कुमार सिन्हा, जय कुमार सिंह, रामनारायण मंडल, संतेाष कुमार निराला और बृजकिशोर बिंद सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.
तेजस्वी ने कहा, ''हमारे बहाने नीतीश जी पीएम को निशाना बना रहे हैं, पीएम भी 6-7 भाई-बहन हैं. हमने पहले भी कहा है कि नीतीश जी थक चुके हैं वो हमें कितना भी गाली दें लेकिन वो बेरोज़गारी, गरीबी पर बात नहीं करना चाहतें. अगर ऐसी बोली वो बोलते हैं तो वो महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहें.''
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि हमारे बहाने नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं. नरेंद्र मोदी भी छ:-सात भाई- बहन हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार जेडीयू और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. साथ ही वो पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी की तारीफों के पुल भी बांधते रहते हैं. लेकिन जेडीयू भी अब कोई मौका नहीं छोड़ रही है और चिराग पर लगातार पलटवार कर रही है. इस बार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेडीयू नेता अजय आलोक, चिराग पासवान पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि "जिनकी एक पैसे की औकात नहीं वो हनुमान बनकर घूम रहे हैं. ये कलियुग के हनुमार हैं ये अयोध्या जलाना चाहते हैं. एक सीट जीतने की हैसियत नहीं, सिर्फ कन्फ्यूजन फैला रहे हैं. बीजेपी-जेडीयू-हम और वीआईपी इसी का नाम एनडीए हैं.''
मुजफ्फरपुर के सकरा में एक चुनावी रैली के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की तरफ सोमवार को किसी व्यक्ति ने चप्पल फेंक दी. हालांकि, चप्पल हेलीकॉप्टर तक नहीं पहुंची. पुलिस उपाधीक्षक (मुजफ्फरपुर पूर्वी) मनोज पांडेय ने बताया कि रैली के दौरान हेलीपैड पर खड़े मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की तरफ चप्पल फेंकी गई. उस समय मुख्यमंत्री मंच पर थे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की रैली में व्यवधान पैदा करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. चप्पल फेंकने की घटना के समय कुछ लोग नारेबाजी भी कर रहे थे.
तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री के कल बिहार दौरे से पहले कुछ सवाल....कल आदरणीय प्रधानमंत्री जी बिहार आ रहे है. मैं दिल्ली और पटना की ड़बल इंजन सरकार से निम्नलिखित सवाल पूछना चाहता हूं कि....


1. वो बताए दरभंगा AIIMS की घोषणा 2015 में हुई लेकिन ऐन चुनाव से पहले ही उसके कार्यारंभ की घोषणा क्यों की गयी?


2. माननीय प्रधानमंत्री जी, मुज़फ़्फ़रपुर भी आ रहे है. सत्ता संरक्षण में मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में 34 अनाथ बच्चियों के साथ हुए जन बलात्कार के मुख्य आरोपी को मुख्यमंत्री ने बचाया ही नहीं बल्कि उसके घर जन्मदिन की पार्टी में गए, उसे निरंतर वित्तीय मदद की और चुनाव भी लड़वाया? क्या प्रधानमंत्री जी ड़बल इंजन सरकार के इस घृणित कार्य पर बोलेंगे?


3. दरभंगा और मुज़फ़्फ़रपुर में ड़बल इंजन सरकार ने Super Speciality हॉस्पिटल बनाने का वादा किया था लेकिन आज तक नहीं बना. डाक्टर्स की नियुक्ति भी नहीं हुई?


4. ड़बल इंजन सरकार ने वर्षों पहले Skill University बनाने का वादा किया था? क्या हुआ उस वादे का?


5. आशा है आदरणीय प्रधानमंत्री जी पटना में हुए जल जमाव के कारण उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी द्वारा हाफ़ पैंट में पड़ोसियों को मरते छोड़ नाव से भागने की घटना और वर्षों से पटना नगर निगम और शहरी विकास विभाग में क़ाबिज़ सत्ताधारी दल की उपलब्धियों के बारे में भी विमर्श करेंगे.


6. प्रधानमंत्री जी को बिहारवासियों को बताना चाहिए कि देश के टॉप 10 सबसे गंदे शहरों में बिहार के 6 शहर क्यों है? पटना और बिहार की इस बदहाली का ज़िम्मेवार कौन है?


7. आदरणीय नीतीश कुमार जी इतने कमजोर मुख्यमंत्री क्यों है जो डबल इंजन सरकार और एनडीए के 40 में से 39 सांसद होने के बावजूद पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का भी दर्जा नहीं दिला पाए? क्या बिहारवासियों को अब भी ऐसा कमजोर मुख्यमंत्री और डबल इंजन सरकार चाहिए?


8. प्रधानमंत्री जी बतायेंगे कि देश में सबसे अधिक युवा आबादी वाले प्रदेश बिहार में सबसे अधिक बेरोजगारी क्यों है? 6 वर्षों की केंद्र और 15 वर्षों की बिहार सरकार ने मिलकर बिहार में कितनी नौकरियों का सृजन किया?


9. ड़बल इंजन सरकार बताए कि 15 वर्षों में एनडीए शासनकाल में बिहार के हर दूसरे घर से पलायन क्यों हुआ? सुशासन राज में पलायन में वृद्धि क्यों हुई?


10. ड़बल इंजन सरकार बताए कि कोटा में फंसे हज़ारों छात्रों, देशभर में फंसे लाखों मज़दूरों को बिहार आने से क्यों रोका गया?


11. 2015 के चुनाव में प्रधानमंत्री जी ने कथित सुशासनी सरकार के 33 घोटाले गिनाए थे? उसके बाद हज़ारों करोड़ के सृजन सहित अन्य 27 बड़े घोटाले हुए है. सृजन घोटाले के मुख्य आरोपियों को सीबीआई अभी तक पकड़ नहीं पाई है. घोटालों के मास्टरमाइंड खुलेआम एनडीए नेताओं के साथ क्यों घूम रहे है?

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर गुल थम गया है. कल यानि 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. लेकिन इसी के साथ ही अब दूसरे और तीसरे चरण के लिए राजनीतिक दलों ने ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. एनडीए के पक्ष में प्रचार करने के लिए कल फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार जाएंगे. इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम से 11 सवाल पूछे हैं
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए 28 अक्टूबर को एकबार फिर बिहार आ रहे हैं. वे इस दिन दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि पार्टी के नेता राहुल गांधी 28 अक्टूबर को बिहार आएंगे. उन्होंने कहा कि गांधी उस दिन 12 बजे दोपहर में वाल्मीकिनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वे 2.30 बजे दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में एक रैली को संबोधित करेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले सत्ताधारी दल जेडीयू के विधायक और अगिआंव विधानसभा से जदयू उम्मीदवार को निशाना बनाया गया है. भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के विधायक प्रभुनाथ राम के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. जेडीयू विधायक ने महागठबंधन और माले उम्मीदवार के समर्थकों के ऊपर हमला करने का आरोप लगाया है. घटना भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना इलाके का है, जहां किरकिरी पंचायत के चीलहर गांव में जनता दल यूनाइटेड के विधायक प्रभुनाथ राम के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. इस हमले में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. कई गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं. बताया जा रहा है कि एमएलए के कई समर्थकों को भी चोट आई है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज शाम 7 बजे सूबे के युवाओं के साथ 'नौकरी संवाद' करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि युवाओं का मन टटोलने के लिए पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले तेजस्वी इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. मालूम हो कि कल शाम ही पहले चरण के 71 सीटों के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. वहीं सभी मतदान बूथों के 100 मीटर परिधि में धारा-144 लागू कर दिया गया है.
बिहार के गया के इमामगंज विधानसभा में ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट के प्रत्याशी के समर्थन में सोमवार को आयोजित चुनावी में रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजद और भाजपा के बीच डील हुई है. डील हुई है तभी तो तेजस्वी यादव सभी जगह चिल्लाते चल रहे हैं कि 9 नवंबर को लालू यादव को बेल मिल जाएगा. डील यह हुई है कि राजनीति में जैसे चल रहे हो चलते रहो और बीजेपी सारे केसों से लालू यादव को मुक्त करेगी.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दलित, अल्पसंख्यक सभी का वोट लेकर बड़े भाई और मंझले भाई ने इस्तेमाल किया. किसी ने कुर्सी संभालने का तो किसी ने घर की तिजोरी भरने का कार्य किया है. लेकिन इस बार अगर हमारी सरकार बनी तो हम 4 उपमुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेंगे जिसमें 1 महिला होगी.
बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे फिल्म फ्लॉप हुई थी वैसे ही रातनीति में भी फ्लॉप हो जाएंगे. इनके ही साथ कंगना रनौत ने भी काम किया था, देखिए आज वो कहां हैं. बिहार का ही बेटा था सुशांत वैसा कुछ खास बैकग्राउंड भी नहीं था, कितना नाम कमाया जमूरा होता है ना उसको मदाड़ी नचाता है, तो यह जमूरा बने हुए हैं. यह फ्लिम में जो किए थे कौन उस बनाने के लिए किस दवाई वाले ने पैसा दिया था? जब सब जांच होगा तो सामने आ जाएगा. जो ज्यादा इन सब में उल्टा पुल्टा में रहता है, वही यह सब बात करता है.
बिहार सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री नीरज कुमार ने राजद को सवर्ण विरोधी बताया है. उन्होंने कहा है कि पहले लालू यादव 'भूरा बाल' साफ करो की बात करते थे. अब उनके पुत्र तेजस्वी यादव भी एक समुदाय विशेष पर बोल रहे हैं. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रोहतास में एक चुनावी सभा के दौरान अगड़ी जाति के बारे में कहा था कि जब लालू जी का राज था, तब गरीब लोग बाबूसाहब के सामने सीना तान के चलता था. तेजस्वी यादव के इसी बयान पर निशाना साधते हुए नीरज कुमार ने कहा कि राजद के लोगों ने संसद में पास हुए सवजनेता रघुवंश बाबू को एक लोटा जल की संज्ञा दी. राजद के लोग किसी भी समुदाय के हितैषी नहीं हो सकते हैं.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को लोजपा नेता चिराग पासवान पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के वक्त कुछ लोग षड्यंत्र करके राजग में सेंध लगाना चाहते हैं लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध एकजुट है. लेकिन, हमें सेंध लगाने वालों से भी सावधान रहना है. नड्डा ने औरंगाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, ''कुछ लोग चुनाव में षड्यंत्र करते हैं, वो चाहते हैं कि हमारे बीच सेंध लगे. वे एक तरफ तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भला बुरा कहते हैं और दूसरी तरफ मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) की तारीफ करते हैं.'' उन्होंने कहा कि, ''हमें याद रखना कि एनडीए एक है. भाजपा, जदयू, वीआईपी और हम पार्टी... यही राजग है. ऐसे में हमें सेंध लगाने वालों से भी सावधान रहना है.''
बिहार विधनसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज थम गया. 28 अक्टूबर को 78 सीटों पर मतदान होना है, जिसके लिए तमाम पार्टियों ने अपना पूरा दम झोंक दिया है. आज बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने भी कई क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया. एनडीए के लिए वोट मांगने के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार देश के लिए सर कटा देने वालों का प्रदेश है, हम बिहार से दूर हैं, बिहारियों से नहीं. इस दौरान एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार का बेसिक चुनावी मुद्दा, बिहार को यहां से आगे ले जाना है. आत्मनिर्भर बिहार कैसे बने, ये हमारी सोच है. नीतीश कुमार की लोकप्रियता के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक समय था कि सड़क में गड्ढा है कि गड्ढे में सड़क है, पता नहीं चलता था, लेकिन अब बिहार ने 15 वर्षों में बदलाव देखा है. बड़ी बड़ी योजनाएं बिहार के लिए शुरू की गई हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान वालों क्षेत्रों में आज चुनाव प्रचार थम गया. अंतिम दिन चुनाव प्रचार को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जेपी नड्डा, तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने रैलियां की. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान होना है. पहले चरण के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री प्रेम कुमार, संतेाष कुमार निराला सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.
बिहार के कैमूर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में यानि 28 अक्टूबर को मतदान होना है. ऐसे में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुकी है. कैमूर डीएम नवल किशोर चौधरी ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर कोई व्यक्ति ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करता हुआ दिखे तो पहले उसे कंट्रोल करने की कोशिश करें. अगर फिर भी वो कंट्रोल ना हो सके और गोली मारने की जरूरत पड़े तो गोली मारकर कर भी ईवीएम की रक्षा करें. दरअसल, कैमूर जिलाधिकारी और एसपी ने सोमवार को संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मैंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अगर EVM से कोई छेड़छाड़ करने के लिये आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे तो गिरफ्तार करने का प्रयास करें, गिरफ्तारी अगर संभव ने दिखे तो उसे तुरंत गोली मारें लेकिन ईवीएम की रक्षा करें.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से रोहतास के एक चुनावी सभा में सवर्णों को लेकर दिए गए एक विवादित बयान के बाद सूबे की राजनीति गरमा गई है. सत्ता पक्ष के नेता जमकर उनपर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी बचावनेता प्रतिपक्ष के के लिए उतरे हैं और कहा कि आरजेडी ए टू जेड की पार्टी है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा, " तेजस्वी यादव ने बार-बार कहा है कि आरजेडी A to Z की पार्टी है. हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं. हमारा यूएसपी है बेरोजगारी, भुखमरी, बदहाली दूर करना. गरीबों, नौजवानों, किसानों के हक की बात करना. गरीबों की लड़ाई लड़ना और यही तेजस्वी कह रहे हैं. उनकी बात को गलत एंगल देने की कोशिश ना करें. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के जनता के दिलो में राज करने लगें हैं. ऐसे में बहुत लोग तेजस्वी के खिलाफ प्रोपगंडा चला रहे हैं. तरह-तरह के साजिश और षड्यंत्र में लगे हुए हैं, लेकिन तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री के कुर्सी में मात्र 15 दिनों का फासला है. जैसे-जैसे ये दिन निकट आएगा, हमारे विरोधी और भी कई तरह के अफवाह फैलाएंगे. लेकिन उसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिलने वाला है, जय तेजस्वी तय तेजस्वी ये बिहार की जनता का नारा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार और अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है. सीएम नीतीश ने सोमवार को वैशाली के महानार में आयोजित सभा के दौरान कहा, " किसी को प्रजनन दर के बारे में क्या मालूम है? आठ-आठ, नौ- नौ बच्चा-बच्ची पैदा करते हैं. बेटी पर भरोसा ही नहीं. कई बेटियां पैदा हो गईं, तब बेटा पैदा हुआ. ये कैसा बिहार बनाना चाहते हैं? यही लोग आदर्श हैं, तो सोचिए क्या बिहार का हाल होगा. कोई पूछने वाला नहीं होगा.
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने फिर एक बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा, " बिहार में शराबबंदी का खेल कर नादान लोगों को साजिशन फंसाया जाता है ताकि सात्ता के खिलाफ कोई बोले तो शराब तस्कर बना कर जेल में डाल दिया जाए. पूरे बिहार में शराब माफिया के साथ काम कर अपने राजनैतिक महत्वकांक्षा के लिए पैसा बटोर रहे नीतीश कुमार जी, पीएम बनने का सपना देख रहे हैं साहब
बिहार के शिवहर में शनिवार को हुए जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह की हत्या मामले का जिला पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है. एसपी संतोष कुमार ने मामले का उद्भेदन करते हुए बताया है कि आ अपराधिक गिरोह के बीच वर्चस्व और प्रतिद्वंदिता को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक गैंगस्टर संतोष झा के शूटर विकास झा उर्फ कालिया ने दिल्ली तिहाड़ जेल से साजिश रची थी. अपराधियों ने पटना राजद कार्यलय तक श्रीनारायण सिंह का पीछा किया था, नामांकन के दिन ही तीन शूटर हत्या करने शिवहर पहुंचे थे, लेकिन काफी संख्या में पुलिस रहने के कारण हत्या नहीं कर पाए थे. कालिया को गैंगस्टर संतोष झा की हत्या में श्रीनारायण सिंह के शामिल होने का शक था. बता दें कि यह सभी बातें घटना में शामिल शूटर नीरज पाठक ने पुलिस हिरासत में बताई है. उसने यह कबूल किया है कि अपराधिक वर्चस्व की लड़ाई में श्रीनारायण सिंह की हत्या की गई है.
बिहार के कैमूर के कूदरा में सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी निरंजन राम के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है. मनोज तिवारी ने कांग्रेस पार्टी को अधर्मी बताते हुए कहा सुशांत सिंह राजपूत के मामले में महाराष्ट्र सरकार ने एक एफआईआर तक नहीं दर्ज किया. लेकिन नीतीश कुमार ने एफआईआर भी किया और सीबीआई इंक्वायरी भी कराई और इस जांच में सब खुलकर सामने आने वाला भी है. उन्होंने कहा कि जब मैंने गोपालगंज में सुशांत मामले में आवाज उठाई तो मुझे जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया कि मनोज तिवारी तुम सुशांत सिंह के मामले में आवाज मत उठाओ नहीं तो तुमको सभा में गोली मार दी जाएगी. लेकिन मैं कुदरा के धरती से आवाज उठाना चाहता हूं और कांग्रेस और उनके साथ गठबंधन करके खड़े रहने वाले लोगों को बताना चाहता हूं तुम मुझे मार सकते हो लेकिन मैं बिहार के बच्चे के साथ अन्याय होते नहीं देख सकता हूं. यहां बात विकास का होना चाहिए, मारकाट का नहीं.
देश भर में प्याज की कीमत आसमान छू रही है. कोरोना काल प्याज की बढ़ी हुई कीमत आम लोगों को परेशान करने लगी है. ऐसे में चुनावी सरगर्मी के बीच सूबे में 'प्याज पॉलिटिक्स' शुरू हो गई है. सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर सत्ता पक्ष पर हमलावर दिखे और हाथों में प्याज की माला लेकर पूछा कि अब यह माला किसे पहनाया जाए? दरअसल, तेजस्वी यादव सोमवार को दस सर्कुलर रोड स्थित आवास से जब चुनाव प्रचार के लिए निकल रहे थे, उस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों के सामने प्याज की माला लेकर कहा कि बीजेपी के लोग भी पहले प्याज की माला लेकर घूमते थे. अब प्याज सौ रुपये किलो हो गया है, तो प्याज की माला किसको पहनाया जाए? उन्होंने कहा कि वे नीतीश जी को ढूंढ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंह में दही क्यों जमी है? उनको दिख रहा है कि उनकी कुर्सी जा रही है. नीतीश कुमार जी ने परंपरा बना दिया है कि बिहार में कोई भी काम बिना चढ़ावा के नहीं होगा. ब्लॉक से लेकर हर जगह भ्रष्टाचार है.
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभाओं का दौर जारी है. जनता को रिझाने के लिए सभी पार्टियों के नेता के बीच खुद को बेहतर और विरोधी को बदतर बताने की होड़ मची हुई है. इस चक्कर में कई बार वो ऐसा बयान दे दे रहे हैं, जिससे बाद में उन्हें फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में महागठबंधन उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवर्णों को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसपर विवाद शुरू हो गई है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक जमाने में कहा था कि 'भूरा बाल' साफ करो, यानि भूमिहार, राजपूत ,ब्राह्मण, लाला को खत्म करो. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने भी कुछ इसी अंदाज में रोहतास के एक विधानसभा में चुनावी सभा के दौरान अगड़ी जाति के बारे में कहा कि जब लालू जी का राज था, तब गरीब लोग बाबूसाहब के सामने सीना तान के चलता था.
बिहार के मुख्यसचिव और डीजीपी ने बीजेपी नेता मनोज तिवारी से देर रात बात की. मनोज तिवारी की सभाओं में आ रही जबरदस्त भीड़ के चलते उनके जान का खतरा बताया गया है. जिसके बाद आज से उनके लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. मनोज तिवारी की सुरक्षा में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. आज बिहार में मनोज तिवारी की चार सभाएं है.
चुनावी समर में इस बार भगवान राम की नहीं बल्कि उनकी पत्नी सीता माता की एंट्री हुई है. मां सीता की जन्मस्थली बिहार के चुनाव में इस बार अचानक माता सीता का नाम आने से उत्सुकता बढ़ गई है. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ये काम किया है. चिराग पासवान रविवार को बिहार के सीतामढ़ी में पुनौरा धाम स्थित माता सीता जन्मस्थान मंदिर पहुंचे. यात्रा का मकसद तो विजयादशमी के दिन मां सीता के दर्शन करना बताया गया लेकिन इसके पीछे की राजनीति को समझना मुश्किल नहीं है. चिराग पासवान ने एक तीर से कई शिकार करने की कोशिश की है. सबसे पहले मंदिर में दर्शन करके उन्होंने बिहार की महिला मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की है.

बैकग्राउंड

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज शाम को थम जाएगा. 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान में 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2 करोड़ 14 लाख 6 हजार 96 मतदाता करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बक्सर, कैमूर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, जमुई और बांका में मतदान होगा.


 


इसके अलावा पहले चरण में ही पटना जिले के पांच विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान होना है. इनमें बाढ़, पालीगंज, मोकामा, मसौढ़ी और बिक्रम विधानसभा सीट शामिल हैं. इसके लिए तैयारी पूरी हो गई है. मतदान केंद्रों को सुविधा संपन्न करने के जिला निर्वाचन अधिकार सह जिलाधिकारी ने जरूरी दिशानिर्देश दिए हैं.


 


प्रथम चरण में पटना जिला के 5 सीटों पर कुल 79 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें मोकामा विधानसभा में 8, बाढ़ में 18, मसौढ़ी में 13, बिक्रम में 15 तथा पालीगंज में 25 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान के लिए लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए प्रशासन द्वारा जगह-जगह जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं.


 


बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को तीन चरणों में संपन्न होने है. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को बक्सर, कैमूर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, जमुई और बांका के 71 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, वैशाली, पटना, नालंदा, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया और भागलपुर के 94 सीटों पर वोटिंग होगी और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार के 78 सीटों पर वोटिंग होगी. मतों की गणना 10 तारीख को की जाएगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.