सुपौल: बिहार विधानसभा के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शनिवार को सम्पन्न हो गया. बिहार के सुपौल में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न चुनाव सम्पन्न होने के बाद डीएम और एसपी सुपौल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मतदान संबंधी जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुपौल डीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि सुपौल जिले में सुबह 7:00 बजे वोटिंग शुरू हो गई थी.


जिले के विधानसभा वार मतदान प्रतिशत की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि निर्मली विधानसभा में 62.82 प्रतिशत, पिपरा विधानसभा में 62.61 प्रतिशत, सुपौल विधानसभा में 59.34 प्रतिशत, त्रिवेणीगंज विधानसभा में 61.35 प्रतिशत, छातापुर विधानसभा में 65.60 प्रतिशत मतदान की सूचना है. जबकि एवरेज देखा जाए तो सुपौल जिले में 62.40 प्रतिशत मतदान हुआ है.


डीएम ने बताया कि इस चुनाव में खास बात यह रही कि ऐसे मतदाता जो कोविड-19 पॉजिटिव थे और होम आइसोलेशन थे उन्हें भी मतदान कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. जिले में कुल 7 मतदाता कोविड पॉजिटिव थे जिनमें सुपौल विधानसभा के 6 मतदाता और छातापुर विधानसभा के एक मतदाता थे जिनका मतदान कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत पीपीई कीट के माध्यम से कराया गया.


यह भी पढ़ें-


बिहार: इस विधानसभा चुनाव में कायम रही सियासी मर्यादा, पिछले चुनाव में आयोग ने इन पर की थी कार्रवाई

मिथिलांचल के लोगों का इंतजार खत्म, दरभंगा में हवाई सेवा शुरू, पहला यात्री विमान एयरपोर्ट पर हुआ लैंड