मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार काे आरजेडी के चार विधायक समेत 7 आरजेडी नेताओं ने सीजेएम काेर्ट में सरेंडर किया. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह समेत आरजेडी के कई विधायक और पार्टी नेताओं पर मामला दर्ज किया था, इसी मामले को लेकर सभी नेताओं ने कोर्ट में सरेंडर किया है.
सभी काे जमानत पर किया गया मुक्त


काेर्ट में आरजेडी के साहेबगंज विधायक पूर्व मंत्री रामविचार राय, औराई विधायक सुरेंद्र यादव, मीनापुर विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव और सकरा विधायक लालबाबू राम, आरजेडी जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, आरजेडी प्रदेश महासचिव इसराइल मंसूरी और वसीम अहमद मुन्ना ने सरेंडर किया. पेसी के बाद सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया.


दो अलग-अलग एफआईआर कराई गई थी दर्ज


बता दें कि लाेकसभा चुनाव 2019 में वैशाली संसदीय क्षेत्र की एलजेपी प्रत्याशी वीणा देवी का नामांकन रद्द करने काे लेकर आरजेडी प्रत्याशी रघुवंश प्रसाद सिंह और दल के विधायकाें ने 8 अप्रैल 2019 काे कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद प्रशासनिक मजिस्ट्रेट ने अलग-अलग दाे एफआईआर दर्ज कराई थी.


देर रात तक दिया था धरना


इस मामले में आराेपित पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हाे चुका है. प्रदर्शन के दाैरान उन्हाेंने अाराेप लगाया था कि वीणा देवी की ओर से नामांकन शपथ पत्र में सूचना काे छिपाया गया था. इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाए. इसी मांग पर कलेक्ट्रेट में नारेबाजी की गई थी और कलेक्ट्रेट गेट काे जाम कर देर रात तक धरना दिया गया था.