समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में समस्तीपुर जिले के पांच विधानसभा में तीन नवंबर को मतदान होना है. लेकिन इस चरण के लिए अभी तक बीजेपी की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है. इस चुनाव में अपनी उम्मीदवारी पेश करने के लिए प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की है मांग
वहीं कुछ विधानसभा क्षेत्र में बाहरी प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाए जाने का पुरजोर विरोध भी देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक विधानसभा क्षेत्र है मोहिउद्दीननगर विधानसभा जहां लगातार स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की जा रही है. स्थानीय प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को मोहिउद्दीननगर के बलुआही में संभावित प्रत्याशियों और स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा एक बैठक बुलाई गई.
बात नहीं मानने पर खड़ा करेंगे निर्दलीय प्रत्याशी
बैठक में सर्वसम्मति से बाहरी प्रत्याशी का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में शामिल बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि यहां के बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों की ओर से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लगातार स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की जा रही है. ऐसे में अगर पार्टी के तरफ से किसी बाहरी उम्मीदवार को भेजा जाता है, तो सभी कार्यकर्ता मिलकर इसका पुरजोर विरोध करेंगे और और इसके विरोध में अपना निर्दलीय उम्मीदवार उतारेंगे.