वैशाली: एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान का कल जन्मदिन था, लेकिन पिता की मौत से आहत और चुनावी भागदौड़ के बीच उन्होंने इस बार जन्मदिन नहीं मनाने की सोची थी. हालांकि, कार्यकर्ताओं ने उनकी बात नहीं मानी और चुनावी मंच पर ही उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया. कार्यकर्ताओं ने पहले उनके स्वागत में पटाखे जलाए, फिर मंच पर ही केक काटकर उन्हें उपहार दिया.



दरअसल, शनिवार को चिराग पासवान वैशाली के चिंतामणि पुर में पार्टी उम्मीदवार अजय कुशवाहा के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में शामिल होने गए थे. इस दौरान जैसे ही चिराग पासवान मंच पर पहुंचे कार्यकर्ता मंच पर ही पटाखे जलाने लगे. स्थानीय उम्मीदवार ने मंच पर बड़ा सा केक रख दिया और केक काटने की तैयारी होने लगी.


इधर, जन्मदिन के सरप्राइस से चिराग भी भौचक्के दिखे. सभा में हज़ारों की भीड़ थी. हालांकि चुनावी मंच पर जश्न, पार्टी और चिराग पासवान को गिफ्ट दिए जाने पर स्थानीय प्रत्याशी से सवाल किया गया तो वो बात को टालने लगे. उन्होंने कहा हमने कुछ खास नहीं किया है. गिफ्ट के तौर पर भी अशोका स्तंभ दिया है, जो वैशाली की पहचान है.


यह भी पढ़ें-


बिहार चुनाव: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने फिर से पूछे 11 सवाल

बिहार विधानसभा चुनावः दूसरे चरण के लिए आज शाम थम जाएगा प्रचार, 3 नंवबर को 17 जिले की 94 सीटों पर होगा मतदान