Bihar Election: सदाकत आश्रम में छापेमारी के बाद शक्ति सिंह गोहिल ने सरकार पर साधा निशाना, पूछा ये सवाल
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि पिछले दिनों भाजपा के रक्सौल विधायक के भाई के घर से 20 किलो 576 ग्राम सोना और ढाई किलो चांदी बरामद किया गया. ऐसे में इनकम टैक्स को भाजपा के ऑफिस पर जाना चाहिए, वहां क्यूं नहीं जा रहे हैं?
![Bihar Election: सदाकत आश्रम में छापेमारी के बाद शक्ति सिंह गोहिल ने सरकार पर साधा निशाना, पूछा ये सवाल Bihar Election: After raiding Sadaqat Ashram, Shakti Singh Gohil targeted the government, asked these questions ann Bihar Election: सदाकत आश्रम में छापेमारी के बाद शक्ति सिंह गोहिल ने सरकार पर साधा निशाना, पूछा ये सवाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/23024513/images-2020-10-22T210547.688_copy_720x520.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: चुनावी सरगर्मी के बीच गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है. इस छापेमारी में कार्यालय के परिसर से बाहर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. वहीं उसके पास से 8.5 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी सदाकत आश्रम में नेताओं से पूछताछ कर रहे हैं.
बौखलाहट में उठा रही यह कदम
इधर, इस छापेमारी के संबंध में प्रतिक्रिया हुए देते बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि मौजूदा सरकार को हार दिख रही है, इसलिए बौखलाहट में ये सब हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. मेरे कंपाउंड में गाड़ी से 8 लाख रुपया निकलता है तो मुझे उससे क्या लेना-देना है? इस कंपाउंड में कितनी गाड़िया खड़ी हैं, बाहर कितनी खड़ी हैं, आप लोग भी गाड़िया लेकर के आये है ऐसे में किसी गाड़ी से 8 लाख निकलता है, तो उससे मेरा क्या लेना देना है?
शक्ति सिंह गोहिल ने पूछा यह सवाल
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि पिछले दिनों भाजपा के रक्सौल विधायक के भाई के घर से 20 किलो 576 ग्राम सोना और ढाई किलो चांदी बरामद किया गया. ऐसे में इनकम टैक्स को भाजपा के ऑफिस पर जाना चाहिए, वहां क्यूं नहीं जा रहे हैं?
एक-एक कोना दिखाने के लिए हूं तैयार
कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि मेरे सदाकत आश्रम का एक -एक कोना मैं दिखाना के लिए मैं तैयार हूं क्योंकि मुझे कुछ छिपाना नहीं है. 30 लाख हम ऑफिसियल दे सकते हैं. मुझे 20 लाख आरटीजीएस करके दिया है. 8 लाखऔर देना होता तो मैं आरटीजीएस कर देता कौन रोकता है?
मुझे किसी तरह का कोई डर नहीं
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि मेरा दरवाजा खुला है, मेरा मन खुला है, मैंने कुछ किया नहीं तो क्या डर? उन्होंने कहा, " मैं गुजरात से आता हूं ये कड़वी सत्य है कि आप के गाड़ी में पैसे रखवा सकते हैं, आप को भी फंसा सकते हैं." गोहिल ने कहा कि ये पूरी तरह से साजिश है और कांग्रेस कंपाउंड से मिले पैसे से मेरा क्या लेना देना है वो जाने उनका काम जाने.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)