(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Election: हार बाद पुष्पम ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- अंधेरे का जश्न मनाएं और चौपट राजाओं के लिए ताली बजाएं
पुष्पम ने लिखा कि मीडिया मेरे कपड़ों और मेरी अंग्रेज़ी से ज़्यादा नहीं सोच पायी, बाक़ी पार्टियों के लिए चीयरलीडर बनी रही.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में खुद को सीएम उम्मीदवार घोषित कर चुकी पुष्पम प्रिया चौधरी ने चुनाव में दोनों सीट बांकीपुर और बिस्फी से हार के बाद बुधवार को सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा कि आज सुबह हो गयी पर बिहार में सुबह नहीं हुई. मैं बिहार वापस एक उम्मीद के साथ आयी थी कि मैं अपने बिहार और अपने बिहारवासियों की जिंदगी अपने नॉलेज, हिम्मत, ईमानदारी और समर्पण के साथ बदलूंगी.
उन्होंने लिखा कि मैंने बहुत ही कम उम्र में अपना सब कुछ छोड़ कर ये पथरीला रास्ता चुना क्योंकि मेरा एक सपना था - बिहार को पिछड़ेपन और गरीबी से बाहर निकालने का. बिहार के लोगों को एक ऐसी इज्जतदार जिंदगी देना जिसके वो हकदार तो हैं पर जिसकी कमी की उन्हें आदत हो गयी है. बिहार को देश में वो प्रतिष्ठा दिलाना जो उसे सदियों से नसीब नहीं हुई. मेरा सपना था बिहार के गरीब बच्चों को वैसे स्कूल और विश्वविद्यालय देना जैसों में मैने पढ़ाई की है, जैसों में गांधी, बोस, अम्बेडकर, नेहरू, पटेल, मजहरूल हक़ और जेपी-लोहिया जैसे असली नेताओं ने पढ़ाई की थी. उसे इसी वर्ष 2020 में देना क्योंकि समय बहुत तेज़ी से बीत रहा और दुनिया बहुत तेजी से आगे जा रही. आज वो सपना टूट गया है, 2020 के बदलाव की क्रांति विफल रही है.
उन्होंने लिखा कि मैं हर छोर हर जिले में गयी, लाखों लोगों से मिली. आपमें भी वही बेचैनी दिखी बिहार को ले कर जो मेरे अंदर थी - बदलाव की बेचैनी और उस बेचैनी को दिशा देने के लिए जो भी वक्त मिला उसमें मैंने और मेरे साथियों ने अपनी तरफ़ से कोई कसर नहीं छोड़ी पर हार गए हम. इनकी भ्रष्ट ताकत ज़्यादा हो गयी और आपकी बदलाव की बेचैनी कम और मैं, मेरा बिहार और बिहार के वो सारे बच्चें जिनका भविष्य पूरी तरह बदल सकता था, वो हार गया.
पुष्पम ने लिखा कि मीडिया मेरे कपड़ों और मेरी अंग्रेज़ी से ज़्यादा नहीं सोच पायी, बाक़ी पार्टियों के लिए चीयरलीडर बनी रही और आप नीतीश, लालू और मोदी से आगे नहीं बढ़ पाए. आपकी आवाज़ तो मैं बन गयी पर आप मेरी आवाज भी नहीं बन पाए और शायद आपको मेरे आवाज़ की जरुरत भी नहीं. इनकी ताक़त को बस आपकी ताक़त हरा सकती थी पर आपको आपस में लड़ने से फ़ुरसत नहीं मिली.
उन्होंने लिखा कि आज अंधेरा बरकरार है और 5 साल, और क्या पता शायद 30 साल या आपकी पूरी ज़िंदगी तक यही अंधेरा रहेगा. आप ये मुझसे बेहतर जानते हैं. आज जब अपनी मक्कारी से इन्होंने हमें हरा दिया है, मेरे पास दो रास्ते हैं. इन्होंने बहुत बड़ा खेल करके रखा है जिसपर यक़ीन होना भी मुश्किल है या तो आपके लिए मैं उससे लड़ूँ पर अब लड़ने के लिए कुछ नहीं बचा है ना ही पैसा ना ही आप पर विश्वास, और दूसरा बिहार को इस कीचड़ में छोड़ दूँ. निर्णय लेना थोड़ा मुश्किल है.
उन्होंने लिखा कि मेरी संवेदना मेरे लाखों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ है. फ़िलहाल, आप अंधेर नगरी में अंधेरे का जश्न मनाएँ और चौपट राजाओं के लिए ताली बजाएँ. जब ताली बजा कर थक जाएँ, और अंधेरा बरकरार रहे, तब सोचें कि कुछ भी बदला क्या, देखें कि सुबह आई क्या? मैंने बस हमेशा आपकी ख़ुशी और बेहतरी चाही है, सब ख़ुश रहें और आपस में मुहब्बत से रहें.
यह भी पढ़ें-
Bihar Elections: स्ट्राइक रेट में कांग्रेस बनी लूज़र, बीजेपी रही टॉप | जानिए आंकड़े बिहार में एक बार फिर NDA सरकार, मुंबई इंडियंस ने जीता IPL फाइनल | पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें