औरंगाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार का दौर जारी है. प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार के लिए बॉलीवुड सितारों को बुला रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ओबरा विधानसभा क्षेत्र से एलजेपी प्रत्याशी प्रकाश चंद्रा के पक्ष में वोट मांगने औरंगाबाद पहुंची थीं, जहां उन्होंने एलजेपी प्रत्याशी पक्ष में रोड शो किया. हालांकि, रोड शो करके वापस लौटने के बाद उन्होंने ऑडियो जारी कर प्रकाश चंद्रा पर गंभीर आरोप लगाया और बिहार आने के अनुभव को बेहद गंदा बताया.


अमीषा पटेल ने ऑडियो जारी कर कहा कि प्रकाश चंद्रा ने उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है, इतना ही नहीं उन्होंने उन्हें जबरन भीड़ में उतारना चाहा, जहां उनका रेप भी हो सकता था. ऑडियो में उन्होंने अपने बिहार आने के अनुभव की भी निंदा की है. इधर, अपने ऊपर लगाए गए सारे आरोपों को खारिज करते हुए ओबरा के लोजपा प्रत्याशी प्रकाश चंद्रा ने कहा कि फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल द्वारा जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह बिल्कुल ही बेबुनियाद हैं और यह आरोप लगवाना उनके विरोधियों की चाल है.


उन्होंने कहा कि अमीषा पटेल को उन्होंने बुलाया तक नहीं और ना ही इससे संबंधित उनसे कोई बातचीत हुई. अमीषा पटेल के रोड शो की जहां तक बात है इसकी जानकारी जिला प्रशासन से लेकर प्रखंड प्रशासन तक को थी और उनकी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई थी. यहां तक कि उनके गाड़ी के आगे स्कॉट की भी व्यवस्था थी.


प्रकाश चंद्रा ने कहा कि पटना जाने के बाद उन्हें उस वक्त मैं बुरा लगने लगा जब उन्होंने जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव से मुलाकात की और वहां उनसे पैसे लेकर ओबरा विधानसभा के ही जाप प्रत्याशी चुन्नू यादव के पक्ष में प्रचार करने लगीं और मुझे बदनाम करने के लिए ऑडियो रिलीज कर दिया.


उन्होंने बताया कि उनके पास तमाम वैसे सबूत मौजूद हैं जिसमें अमीषा पटेल द्वारा उन्हें भी आरोप से मुक्त करने के लिए पैसे की डिमांड की गई थी. अमीषा पटेल जिनके माध्यम से मेरे रोड शो में आई थी उनसे उन्होंने दस लाख रुपये का डिमांड कर मुझे आरोप मुक्त करने की बात की थी.