Bihar Election: कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा- ' एग्जिट पोल तो है अनुमान, 10 तारीख को सच्चाई आएगी सामने'
भाजपा नेता और कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने एग्जिट पोल पर रिएक्शन देते हुए मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह तो एक अनुमान है, 10 नवंबर को सच्चाई सामने आएगी.
गया: बिहार विधानसभा चुनाव के तीनों चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया है. वहीं, एग्जिट पोल के जो रुझान आ रहे हैं, उसमें महागठबंधन, एनडीए पर बढ़त हासिल करते दिख रही है. हालांकि, एनडीए नेताओं का कहना है कि एग्जिट पोल तो अनुमान है, 10 तारीख को असली सच्चाई सामने आएगी.
इसी क्रम में भाजपा नेता और कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने एग्जिट पोल पर रिएक्शन देते हुए मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह तो एक अनुमान है, 10 नवंबर को सच्चाई सामने आएगी. वास्तविक रिजल्ट 10 को ही आएगा. 10 को जब ईवीएम खुलेगा तो एनडीए ही सरकार बनाने की स्थिति में रहेगी.
बिहार सीएम कौन होंगे के सवाल पर कहा कि जब एनडीए सरकार बनाने जा रही तो, इसमें कहीं पर कोई सवाल नहीं है. पार्टी ने जो घोषणा की है, उसके अनुसार काम करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा 85 और 90 के बीच में सीटें लाने वाली है. वहीं, एनडीए 161 से अधिक सीट लाने वाली है.
यह भी पढ़ें-