पटना: बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल (मंगलवार) होगा. बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में 17 जिलों में 94 सीटों पर मतदान होना है जिनमें से अधिकांश पर मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है. 94 सीटों में से 28 सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी और आरजेडी के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. इस चुनाव में चार मंत्रियों समेत लालू के दोनो लाल तेज प्रताप और तेजस्वी की प्रतिष्ठा दांव पर होगी.वहीं लालू के समधी की भी किस्मत भी ईवीएम में कैद होगी.
महत्वपूर्ण सीटें जहां होंगी दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद
बिहार के चुनावी ग्राफ में आरजेडी की खास सीट है राघोपुर. लालू परिवार का जुड़ाव है इस सीट से, इस बार भी महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां आरजेडी बनाम बीजेपी है. इस सीट से महागठबंधन से तेजस्वी यादव हैं तो बीजेपी से सतीश राय से है.
दूसरी महत्वपूर्ण सीट है हसनपुर जहां आरजेडी का मुकाबला जेडीयू से है इस सीट से लालू के लाल यानि तेजप्रताप यादव चुनाव मैदान में हैं और उनका मुकाबला जेडीयू के राजकुमार राय से हैं
तीसरी महत्वपूर्ण सीट पर भी लालू यादव के परिवार की हीं दावेदारी है हां ये बात अलग है कि इस सीट की लड़ाई लालू के पार्टी आरजेडी से हीं हैं यानि सारण जिले की परसा सीट जहां से लालू के समधी इस बार चुनावी मैदान में जेडीयू की सीट से हैं. आरजेडी छोड़कर जेडीयू में जाने वाले चंद्रिका राय का मुकाबला परसा में आरजेडी के उम्मीदवार छोटेलाल राय से है.
दूसरे चरण के इस चुनाव में एक और खास प्रत्याशी की साख पर दांव लगी है वो हैं स्वघोषित मुख्यमंत्री और प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी इनका मुकाबला पटना की बांकीपुर सीट से सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा और बीजेपी के सीटिंग एमएलए नितिन नवीन से है.
दूसरे चरण के चुनाव में गोपालगंज में बाहुबली का मुकाबला बाहुबली से होगा.बिहार के बाहुबली नेता और जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय की भी किस्मत ईवीएम में कैद होगी. इस बाहुबली प्रत्याशी का मुकाबला कांग्रेस के बाहुबली प्रत्याशी काली पांडेय हैं.
इसी चरण में नीतीश के गृह जिला नानंदा में उनके मंत्री और जेडीयू प्रत्य़ाशी श्रवण कुमार का मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार से होगा
पटना साहिब से बीजेपी कोटे के मंत्री और सिटिंग विधायक नंद किशोर यादव का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह से है
इसके साथ हीं कई और महत्वपूर्ण सीटों पर दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला जिनमें मंत्री रामसेवक सिंह हथुवा से, मंत्री राणा रणधीर सिंह मधुबन से होंगें उम्मीदवार साथ हीं चेरिया बरियारपुर से पूर्व मंत्री मंजू वर्मा जेडीयू की टिकट पर कल मैदान में होंगी.