पटना: केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संयोग कुछ ऐसा बना कि उसी समय तेजस्वी यादव भी पहुंचे और चिराग पासवान ते पहले से हीं मौजूद थे. इस दौरान चिराग पासवान ने पांव छू कर नीतीश कुमार से लिया आशीर्वाद, इधर तेजस्वी यादव ने चिराग की माँ का पैर छू कर लिया आशीर्वाद. एक ही वक़्त में इस बिहार के चुनावी घमासान में संजोग की सभी विपरीत राजनीतिक धुरी एक साथ मिल गई.
तस्वीरों ने बयां किए हालात
इस दौरान तस्वीरें बहुत कुछ बोल रही थी, चिराग नीतीश कुमार से दूर और तेजस्वी के करीब दिख रहे थें. ऐसे अंत में चिराग ने परिवार के सभी सदस्य को नीतीश कुमार से मिलवाया जरुर, मगर रिश्तों की खटास साफ दिख रही थी.
इस मौके पर तेजस्वी ने कही ये बातें
इस श्राद्ध कर्म में पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा की चिराग मेरे बड़े भाई जैसे हैं,राजनीतिक मुद्दे अलग हैं मगर मेरा यहां पारिवारिक रिश्ता है. 2010 में चुनाव केम्पेन में राम विलास जी ने मुझे राजनीति सिखाई. मैं और चिराग साथ जाया करते थे. दोनों के उस वक़्त लंबे बाल थे, मैं रणजी खेलता था और चिराग फिल्म में थे. राजनीति की खास बातें मुझे राम विलास जी से सीखने को मिली. वो ऐसे समय गये जब चिराग को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.