(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Election: वादों-दावों के बीच तेजस्वी ने दिया नया नारा, कहा- 'अबकी बार चुपे-चाप, लालटेन छाप'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अब उनका समय पूरा हो चुका है और नीतीश जी की विदाई आगामी 10 तारीख को तय है.
छपरा: बिहार के छपरा के तरैया में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा संबोधित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और मुख्यमंत्री बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में पहला काम मैं बिहार के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का करूंगा. शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देने के साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, जीविका दीदियों, विकास मित्रों समेत सभी संविदा कर्मियों को स्थायी करते हुए उनका वेतन दोगुना किया जाएगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि तरैया में सिपाही लाल महतो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि आप यह समझिएगा कि यहां पर तेजस्वी चुनाव लड़ रहे हैं. बागी हुए नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तरैया के भाई लोग दातुन के चक्कर में पेड़ मत उखाड़ दीजियेगा. उन्होंने कहा कि सारण जिले में राजद सुपर टॉप करने जा रहा है और इसमें आप सभी का सहयोग जरूरी है. इसलिए आप लोग सारी शक्ति एकत्र करके लग जाइए और 3 तारीख के दिन चुपचाप लालटेन छाप का बटन दबाइए.
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब उनका समय पूरा हो चुका है और नीतीश जी की विदाई आगामी 10 तारीख को तय है. नीतीश जी ने 15 साल में बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया, गरीबी दूर नहीं की और न ही पलायन रोक पाए है. इस बार अगर हमारी सरकार आई तो किसानों के सभी ऋण माफ कर दिए जाएंगे. वृद्धा-विधवा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1000 रुपये किया जाएगा. मैं अपने कुल बजट का 22% शिक्षा पर खर्च करूँगा. अगर आपको गरीबों को हक दिलाना है, मजदूर -किसान का सरकार बनाना है, तो एक जुट रह कर मतदान करें.