पटना: बिहार विधान सभा चुनाव के बीच लगातार एलजेपी का मुख्यमंत्री पर हमला जारी है इसी कड़ी को बरकरार रखते हुए एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. चिराग ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक बार फिर से सात निश्चय योजना के साथ साथ बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नीतीश कुमार को घेरा. चिराग ने कहा कि नीतीश जी जीरो टॉरलेन्स की बात करते हैं. इनके सात निश्चय योजना में घोटाले की बात को हमलोग कई दिनों से कहते आए हैं और अब तो आयकर विभाग ने भी कार्रवाई की है. नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है, इस भ्रष्टाचार से मन नहीं भरा तो 7 निश्चय पार्ट 2 ला रहे हैं.


चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना,आयकर विभाग को दिया धन्यवाद


चिराग पासवान ने कहा कि वो सात निश्चय में हुए घोटाले में आयकर विभाग के छापों से खुश है साथ हीं सात निश्चय में हो रही जाँच से भी उन्हे खुशी हो रही है. चिराग ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सात निश्चय के जाँच की आँच भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री को जला देगी. चिराग पासवान ने आयकर विभाग को बिहार की जनता के तरफ़ से बधाई दी, कहा सात निश्चय के अंदर जल नल में हुए भ्रष्टाचार को उजागर कर प्रदेश के जनता के सामने रखने का काम किया है आयकर विभाग ने. सात निश्चय आज़ादी के बाद हुए सबसे बड़े घोटाले का नाम है.सात निश्चय पार्ट-2 नीतीश कुमार जी सबसे भ्रष्टाचारी योजना है.


चिराग ने एक साथ सत्ता और विपक्ष को लिया आड़े हाथ


चिराग पासवान ने कहा कि पिछले 5 सालो में सत्ता में जेडीयू-बीजेपी, राजद-कांग्रेस, सभी दल सत्ता में रहे, सत्ता में रहते इन लोगों ने कभी किसी युवा को रोजगार नही दी तो फिर चुनावी लॉलीपॉप क्यूं. इस झूठे लालच से जनता पर कोई असर नही होने वाला. बिहार में रोजगार की पूरी संभावना है. पर्यटन सहित कई क्षेत्रों में काफी लोगों को रोजगार देने की संभावना है लेकिन नीतीश कुमार ने रोजगार के लिए कुछ किया ही नहीं, इनको इनके किए का जवाब 10 नवंबर को जनता सत्ता से बाहर कर देगी. नीतीश कुमार जो सपना देख रहे हैं तो वो कभी सीएम नहीं बनेंगे. नीतीश  के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच होगी और वो दोषी पाए गए तो उनको जेल भी जाना पड़ेगा.


चिराग ने अपने पिता से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नही मिलने पर कहा कि जेडीयू के लोग राम विलास पासवान से नहीं मिलने देने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन मेरा सवाल यह है कि नीतीश जी पापा से मिलने कब गए. उन्हें तो पता ही नहीं था कि रामविलास पासवान की तबियत खराब थी. चिराग ने कहा कि पीएम मोदी ने खुद कहा है कि आखिरी सांस तक रामविलास पासवान जी मेरे साथ हैं.और मैं ये कह रहा हूं कि प्रधानमंत्रीजी मेरे आदर्श है.