पटना: बिहार विधानसभा के तीसरे और अंतिम चरण के आम चुनाव के साथ ही कल बाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव का भी मतदान होगा. बाल्मीकि नगर संसदीय उपचुनाव में कुल सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार इस संसदीय उपचुनाव को लेकर 2478 बूथ बनाए गए हैं संसदीय उपचुनाव को लेकर 17 लाख 27 हजार 837 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 9 लाख 21 हजार 133 पुरुष और 8 लाख 06 हजार 609 महिला लोटर के साथ 95 थर्ड जेडर के वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें
तीसरे चरण के इस उपचुनाव को लेकर 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं के लिए एक 8 हजार 594 पोस्टल बैलट जारी किए गए हैं.