भागलपुर: बिहार के भागलपुर में दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद बीजेपी और एलजेपी कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा हुआ. दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इधर, हंगामा बढ़ता देख पुलिस की तैनाती बड़े पैमाने पर कर दी गई है. घटना के संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया जांच की जा रही है. पुलिस को आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. देर रात राजेश वर्मा द्वारा आदमपुर थाने में एक एफआईआर दर्ज कराया गया, जिसमें निशिकांत दुबे और अन्य लोगों पर एफआई आर दर्ज करने का अनुरोध किया है.


मिली जानकारी अनुसार इस विवाद की असली वजह एक वायरल ऑडियो है, जो गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे की आवाज में है. निशिकांत दूबे ने भी माना है कि ऑडियो में मेरी आवाज है. वायरल ऑडियो में बीजेपी नेता निशिकांत दुबे यह कह रहे हैं कि राजेश वर्मा को समझा दो नहीं तो उसको पीटेंगे. यह बात निशिकांत दूबे राजेश वर्मा के एक मित्र को कहा, यह ऑडियो पुरानी है. लेकिन चुनाव के समय उस मित्र ने ऑडियो को वायरल कर दिया.


ऑडियो पर रिएक्शन देते हुए एलजेपी प्रत्याशी राजेश वर्मा ने कहा, " जो भी आरोप लगा रहे हैं वह गलत है और सांसद महोदय हमारे परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. चुनाव के 1 दिन पहले सांसद महोदय कुछ लोगों को लेकर हमारे दरवाजे के पास आधी रात को हंगामा कर रहे थे. वह हमारे सीसीटीवी कैमरे में है.


उन्होंने बताया कि चुनाव खत्म होते ही विद्यार्थी परिषद का एक लड़का जिसका नाम करण शर्मा है जो निशिकांत का ही आदमी है वह हमारे घर के पास हमारे परिवार को भला बुरा कहने लगा और धमकी देने लगा कि तुम बाहर निकलो. उसके साथ बहुत सारे लोग थे तभी मैंने इन पर एफआईआर दर्ज करने के लिए एक आवेदन दिया, जिसमें निशिकांत दूबे, करण शर्मा और अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की अपील की है.


यह भी पढ़ें- 


बिहार के CM नीतीश कुमार पर प्याज फेंकने पर बोले तेजस्वी- लोकतंत्र में यह तरीका सही नहीं

बिहार में दूसरे चरण में 54.05 फीसदी वोटिंग, अन्य 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में क्या रहा मत प्रतिशत?