मधुबनी: बिहार के मधुबनी के गंगौर में मंगलवार को जनसभा के दौरान सभा में मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम नीतीश पर हमला बोल दिया. मिली जानकारी अनुसार एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे सीएम नीतीश पर दर्शक दीर्घा से कुछ लोगों ने अचानक प्याज और ईंट का टुकड़ा फेंकना शुरू कर दिया, जिसके बाद सीएम के बॉडीगार्ड्स ने सामने आकर उनका बचाव किया.
अचानक हुए इस हमले से अफरातफरी का माहौल हो गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद जवानों ने हंगामा शांत कराया. दरसअल, सीएम नीतीश जेडीयू के उम्मीदवार सुधांशु शेखर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने हरलाखी विधानसभा पहुंचे थे, जहां उनपर ईंट का टुकड़ा और प्याज फेंका गया है.
इधर, खुद पर हमला होता देख सीएम नीतीश कुमार ने कहा, " फेंको-फेंको जितना फेंकना है फेंको." इधर, हमले के शांत होने के बाद उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी शासनकाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि खुद के शासनकाल में जिन्होंने मात्र 95,000 नौकरियां दीं, वो आज 10 लाख नौकरी देने की बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़े-
बिहार में पीएम मोदी बोले- 'जंगलराज' लाने वालों को 'भारत माता की जय' और 'जय श्रीराम' से दिक्कत
बिहार में बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-नीतीश ने मिलकर लूटा, अब जनता ने बना लिया है बदलाव का मन