गया: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के मद्देनजर बिहार सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को गया में चुनावी सभा संबोधित की. इस दौरान उन्होंने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सह बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की.
इधर, चुनावी सभा से पहले एक अजीब घटना देखने को मिली. दरअसल, चुनावी सभास्थल के समीप बनाए हैलीपैड पर जैसे ही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरने वाला था. सभा में आए लोगों की भीड़ हेलीकॉप्टर देखने उमड़ पड़ी. वहीं लोगों को हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेते भी देखा गया.
हेलीकॉप्टर देख रहे लोगों ने बताया कि नीतीश कुमार के बहाने चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर देखने को मिलता है. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि विकास तो हुआ नहीं लेकिन विकास की बात सुनने आए थे. इसी बहाने हेलीकाप्टर भी देख रहे है.
उन्होंने कहा कि नेताओं का भाषण नहीं हमें रोजगार चाहिए. रोजगार मुद्दा होना चाहिए. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि पहली बार इनती नजदीक से हेलीकॉप्टर देखने का मौका मिला है. यह सिर्फ चुनाव के वक्त ही देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव: LJP सूत्रों का दावा- पीएम के मसले को लेकर बैकफुट पर नहीं आएगी पार्टी, करती रहेगी समर्थन
कांग्रेस बिहार चुनाव से पहले ‘भारत को बांटो के हथकंडे’ पर वापस आई: जेपी नड्डा