पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का कल परिणाम आने वाला है इस चुनाव परिणाम के हार जीत के लेकर जहां एक तरफ राजनीतिक हलकों में विश्लेषण जारी है वहीं दूसरी तरफ अपनी जीत के लिए आश्वस्त कुछ दावेदारों के घर जश्न की तैयारी शुरु हो गई है. इसका नजारा दिखा विधानसभा चुनाव में हाई प्रोफाइल सीट मोकामा से आरजेडी के प्रत्याशी अनंत सिंह के घर जहां उनकी पत्नी नीलम देवी जीत के जश्न की तैयारी का प्रतिनिधित्व करती दिखीं.बताते चलें कि अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार पांचवी बार मोकामा से चुनावी संग्राम में आरजेडी के प्रत्याशी हैं वहीं पत्नी नीलम देवी ने भी मोकामा सीट से हीं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर इस चुनावी दंगल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी.



छोटे सरकार की पत्नी का दावा,जीत हमारी तय



कल आने वाले परिणाम से पहले हीं जीत के लिए आश्वस्त छोटे सरकार की पत्नी नीलम देवी ने कहा कि हम अपनी जीत से आश्वस्त हैं और हम ये भी जानते हैं कि हम रिकॉर्ड मत से जीत रहे हैं. अनंत सिंह,तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी और 10 लाख लोगों को रोज़गार मिलेगा.यानि इस तैयारी का दारोमदार लिए इस निर्दलीय प्रत्याशी ने इतना तो साफ कर दिया कि अपनी जीत की नहीं पति अनंत सिंह के जीत के जश्न की तैयारी कर रही हैं वो. फिलहाल अनंत सिंह जेल में बंद है.


अनंत सिंह आरजेडी की सीट पर मोकामा से अनंत सिंह प्रत्याशी हैं जहां इनका सीधा मुकाबला जेडीयू के राजीव लोचन नारायण सिंह से है बताते चलें कि इस बार मोकामा से चुनावी मैदान में 16 पुरुष और 2 महिला प्रत्याशियों के बीच मुकाबला रहा.छोटे सरकार के नाम से अपने इलाके में मशहूर अनंत सिंह लगातार चार बार मोकामा सीट से विधायक रहे है कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले अनंत सिंह ने अक्टूबर 2005 और 2010 में जेडीयू के टिकट पर ही जीत हासिल की थी लेकिन साल 2015 में जेडीयू से नाता तोड़ कर निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर सबन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
इस बार फिर से जीत की उम्मीद लिए पटना स्थित आवास पर लगभग 10 हजार समर्थकों के रहने और खाने का इंतजाम आज से हीं शुरु हो गया है.अब परिणाम आने में एक दिन शेष है ऐसे में जीत का बाजीगर कौन होता है इस सवाल से पर्दा उठ जाएगा.