Bihar Election: NDA में सीट बंटवारे से पहले सीएम नीतीश ने घोषित किए उम्मीदवार, इन नेताओं को दिया टिकट
राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर इन उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दिया जा रहा है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक एनडीए में सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. लेकिन पहले चरण के लिए सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का नामों का एलान कर दिया है. वहीं अपनी उम्मीदवारी फाइनल होने से आस्वस्त उम्मीदवार भी पार्टी का सिंबल लेकर रणक्षेत्र में उतरने को तैयार दिख रहे हैं.
जेडीयू ने दिया इनको सिंबल
जेडीयू ने अब पहले फेज के लिए उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर इन उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दिया जा रहा है. जेडीयू ने जगदीशपुर से कुसुमलता कुशवाहा को सिंबल दिया है. घोसी से राहुल शर्मा को, चकाई से संजय प्रसाद वहीं रोतहास के करहगर विधानसभा सीट से वशिष्ठ सिंह, मोकामा से राजीव लोचन को, जबकि बरबीघा से सुदर्शन को जेडीयू का टिकट मिला है.
इसके अलावा सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल को जदयू ने चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि झाझा से दामोदर रावत को जेडीयू का सिंबल दिया गया है. अमरपुर विधानसभा से जयंत कुमार को जदयू का सिंबल दिया गया है. मुख्यमंत्री आवास से सिंबल लेकर बाहर निकले जयंत कुमार के पिता जनार्दन कुशवाहा के ऊपर मामला दर्ज होने के कारण इस बार पिता की जगह पुत्र को टिकट दिया गया है. पिता जनार्दन कुशवाहा ने नीतीश कुमार के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है.
यह भी पढ़ें-