पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मुजफ्फरपुर के 11 विधानसभा सीटों समेत कुल 94 मतदान होना है. ऐसे में मतदान से ठीक पहले आरजेडी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह का मुद्दा उठाया है. आरजेडी ने देर रात ट्वीट कर जनता से अपील की है कि मतदान करते वक्त मुजफ्फरपुर बालिका गृह में सत्ता के संरक्षण में हुए महापाप को याद रखियेगा.


आरजेडी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है, " कल वोट देते वक्त ये जेहन मेंं जरूर रखिएगा कि मुजफ्फरपुर महापाप में दरिंदगी की शिकार हमारे बिहार की बहन-बेटियां ही हुई थीं और ये महापाप सत्ता के संरक्षण में ही हुआ था. तोंद वाले अंकल, पटना वाले बड़े साहब- कौन था/है, कौन महापापी मुख्य आरोपी ठाकुर के यहाँ जाता था, सब जानते हैं."






बता दें कि कल भी आरजेडी ने सीएम नीतीश पर पीएम मोदी के चेहरे के पीछे छिपने का आरोप लगाते हुए हमला बोला था. आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा था, " सीएम का चुनाव है और एनडीए के सीएम उम्मीदवार ही गायब हैं. पीएम का मुखौटा लगाकर पीएम के पीछे छुपने की ज़रूरत क्यों पड़ रही है? सोच रहे हैं उड़ती चिड़िया को हल्दी लगानेवाले बिहारवासी भ्रमित हो जाएंगे. बिहार को पीछे छुपने वाला प्रपंची सीएम नहीं, मजबूती से आगे रहकर नेतृत्व करनेवाला सीएम चाहिए."