पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जनता दल यूनाइटेड में एक बड़े बदलाव की घोषणा की गई है. पार्टी आलाकमान ने मंत्री अशोक चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. अशोक चौधरी को जनता दल यूनाइटेड का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह अस्वस्थता और बढ़ती उम्र को देखते हुए पार्टी ने निर्णय लिया है.


सक्रिय भूमिका में नजर आते हैं अशोक चौधरी


मालूम हो कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति को लेकर लगातार अशोक चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ काम करते रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास से लेकर जदयू कार्यालय तक अशोक चौधरी सक्रिय भूमिका में नजर आए हैं और अब उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.


अशोक चौधरी ने दी यह प्रतिक्रिया


पार्टी आलाकमान से मिली जिम्मेदारी पर अशोक चौधरी का कहना है कि ये परीक्षा की घड़ी है. हमारे नेता नीतीश कुमार जी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस चुनाव में हमारा लक्ष्य 200 के पार जाने का है. उम्मीद है मैं अपने नेता के उम्मीदों पर खरा उतर पाऊं. हमारे नेता के चेहरे के साथ लोग हैं, मैं कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए काम करता रहा हूं और करता रहूंगा. चूंकि नीतीश कुमार व्यक्तिगत रूप से एक परिपूर्ण नेता हैं और उनके द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करना हमारा लक्ष्य होगा.