बिहार चुनाव: तेजस्वी को बड़ा झटका, RJD के प्राइम फेस माने जाने वाले अब्दुल बारी सिद्दीकी को BJP ने किया परास्त
आरजेडी के प्राइम फेश माने जाने वाले कद्दावर नेता और लालू यादव की सरकार में मंत्री रहे अब्दुल बारी सिद्दीकी की केवटी सीट से हार हुई है.ये पटखनी उन्हे बीजेपी ने दी है.
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के इंतजार की घड़ी अब धीरे-धीरे खत्म होने लगी है और नतीजे भी धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं. शाम 4 बजे तक मिलने वाले रुझानों के बीच एनडीए अभी आगे चल रही है महागठबंधन दूसरे नंबर पर है. रुझानों के साथ अब तक बीजेपी 73 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं आरजेडी 71 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है वहीं जेडीयू 43 सीटों पर है. इन रुझानों के बीच जीत हार की भी खबर आने लगी है और खबर महागठबंधन के लिए बुरी है कि आरजेडी के प्राइम फेश माने जाने वाले कद्दावर नेता और लालू यादव की सरकार में मंत्री रहे अब्दुल बारी सिद्दीकी की केवटी सीट से हार हुई है.ये पटखनी उन्हे बीजेपी ने दी है.अब्दुल बारी सिद्धकी बिहार की केवटी सीट से चुनाव मैदान में थे, जिनको बीजेपी के प्रत्याशी से परास्त मिली है. इससे पहले सिद्धिकी बिहार के ही दरभंगा जिले के अलीनगर से चुनाव लड़ते थे. इस बार के चुनाव में उन्होंने अपनी सीट बदली थी और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद से वो काफी चर्चा में रहे. अब्दुल बारी सिद्धकी को बीजेपी के मुरारी मोहन झा ने 8 हजार वोटों से पराजित किया है.