बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से चुनावी रण में ताल ठोकेंगे, वर्चुअल रैली से करेंगे प्रचार की शुरुआत
बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर होगा, जबकि मतगणना 10 नवंबर होगी.
पटना: बिहार विधान सभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वर्चुअल रैली के माध्यम से अपनी चुनावी शंखनाद करेंगे. अपनी वर्चुअल रैली के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिनों में 35 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को संबोधित करेंगे. 14 अक्टूबर से वह चुनावी सभाओं को संबोधित करने के लिए बिहार के अलग- अलग हिस्सों के लिए उड़ान भरेंगे. बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में नीतीश लालू और कांग्रेस के साथ थे जहां बिहारी डीएनए और सांप्रदायिकता को मुद्दा बनाकर नीतीश कुमार बीजेपी को घेरने में कामयाब हुए थे. इस बार वो बीजेपी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने उनकी पुरानी सहयोगी राजद और कांग्रेस होगी. नीतीश से पहले कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के गया से चुनावी बिगुल फूंक दिया था.
पहला चरण: नाम वापसी की आज आखिरी तारीख पहले चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी की आज आखिरी तारीख है. बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर होगा, जबकि मतगणना 10 नवंबर होगी. पहले चरण में 28 नवंबर को 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और आखिरी चरण में सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा.
ये भी पढ़ें- कर्ज के जाल में गरीब देशों को फंसा रहा है चीन, जानें- चालबाज 'ड्रैगन' के क्या हैं मंसूबे अस्पताल से निकलते वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति पहनना चाहते थे सुपरमैन शर्ट, जानें क्यों बनाया था ऐसा प्लान?