Bihar Election: चुनावी सभा में बिहार सरकार के मंत्री की फिसली जुबान, RJD को लेकर दिया ये विवादित बयान
मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी कहते थे हमने माई समीकरण बनाया है. तब एनडीए के लोगों ने कहा हम तुम्हारे माई (M-Y) के सामने बाप समीकरण बनाएंगे.
वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों के नेता जनता को अपने पाले में करने के लिए एक के बाद एक चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी वैशाली के पातेपुर में आयोजित चुनावी सभा में शामिल हुए. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मंत्री जी ने कहा लालू के माई (M-Y) समीकरण के सामने एनडीए का बाप समीकरण है.
मंत्री जी ने कही यह बात
मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी कहते थे हमने माई समीकरण बनाया है. तब एनडीए के लोगों ने कहा हम तुम्हारे माई (M-Y) के सामने बाप समीकरण बनाएंगे. बाप का मतलब होता है बैकवर्ड और फॉरवर्ड. मालूम हो कि बिहार की राजनीति में ऐसा माना जाता है कि लालू यादव के 15 साल के शासनकाल के पीछे M-Y समीकरण ही था. M-Y मतलब मुस्लिम और यादव. इन दोनों वर्ग की जनता को आरजेडी का समर्थक माना जाता है.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी नेताओं की चुनावी सभा के दौरान जुबान फिसली हो. इससे पहले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी आरजेडी को लेकर विवादित बयान दिया था जिसके बाद उनकी खूब फजीहत हुई थी.