पटना: बिहार विधान सभा चुनाव के हलचल के बीच नेताओं के आरोप प्रत्यारोपों का सिलसिला थम नही रहा है. इस चुनावी शोर में अपने प्रतिद्वन्दी की खामियाम उजागर करने में तमाम दलों के नेता कोई केर कसर नही छोड़ रहे है. इसी कड़ी में नीतीश कलरार के सूचना जनसंपर्क मंत्री और जदयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर लगाया बड़ा आरोप.नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर चुनावी हलफनामे में तथ्य छुपाने का लगाया आरोप,कहा इन्होने जमीन की जानकारी चुनाव आयोग को नही बताई.
नीरज कुमार ने तेजस्वी पर लगाए ये आरोप
जेडीयू नेता सह मंत्री नीरज कुमार ने आरजेडी और तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि लालू परिवार गरीब लोगों को जमीन क्यों नही लौटाते, जब गरीबो के जमीन नौकरी के नाम पर ले सकते है,वो दुसरो को नौकरी कैसे दे सकता है, रोजगार जैसे विषय पर तेजस्वी के बोलना बकवास है, तेजस्वी यादव भ्रस्टाचार के राजकुमार है, तेजस्वी का DNA जालसाजी का है, साथ हीं तेजस्वी पर जमीन को लेकर घोटाले का लगाया आरोप,कहा कि चुनावी हलफनामे में तेजस्वी ने नही दी कोई जानकारी, फुलवरिया और सेलरकेला में तेजस्वी के नाम से जमीन रजिस्ट्री किया गया,उसकी जानकारी तेजस्वी के हलफनामें में नही है.लालू परिवार ने किसी को नही छोड़ा, इनके राज में नौकरी के नाम पर जमीन लिखवा लिया गया, अल्पसंख्यकों के जमीन भी लिखवा लिया गया,फिर लालू परिवार ने हीं बताया था कि तेजस्वी ही तरुण है तो फिर इस जमीन की जानकारी हलफनामे में क्यों नही,जब तरुण यादव और तेजस्वी एक ही हैं तो फिर चुनावी हलफनाफे में क्यों नहीं जिक्र किया है. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव इन जीमनों को लौटाने का त्याग भी नहीं कर सकता है वो बिहार की जनता का क्या भला करेंगे.