Bihar Election: बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विपक्ष के आरोपों को किया खारिज, कही ये बात
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विपक्ष के जो भी आरोप हैं, उन सभी आरोपों का समाधान किया गया है. उन लोगों ने जो भी सूचना दी, उन सूचनाओं पर चुनाव आयोग ने अपनी तरफ से कार्रवाई की है.
![Bihar Election: बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विपक्ष के आरोपों को किया खारिज, कही ये बात Bihar Election: Bihar's Chief Electoral Officer dismisses opposition allegations, said this ann Bihar Election: बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विपक्ष के आरोपों को किया खारिज, कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/12214202/Screenshot_2020-11-12-16-01-15-920_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने गुरुवार को राज्यपाल फागू चैहान से मिलकर विधानसभा चुनाव 2020 में जीते हुए सभी विधायकों की सूची सौंप दी. राजभवन से निकलने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संवैधानिक प्रक्रिया के तहत 243 विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी गई है.
उन्होंने विपक्ष के उस आरोप का भी जवाब दिया जिसमें चुनाव आयोग पर धांधली करने का आरोप लगाया गया था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विपक्ष के जो भी आरोप हैं, उन सभी आरोपों का समाधान किया गया है. उन लोगों ने जो भी सूचना दी, उन सूचनाओं पर चुनाव आयोग ने अपनी तरफ से कार्रवाई की है. चुनाव आयोग से अगर डाक्यूमेंट्स, वीडियो और सीसीटीवी फुटेज मांगे जाएंगे तो चुनाव आयोग उनको नियम के अनुसार देगा.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद संवैधानिक प्रक्रिया के तहत जीते हुए विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंप दी गई है. इसके बाद राज्यपाल सबसे बड़े दल को सरकार बनाने के लिए न्योता देंगे. इसके मद्देनजर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ एक अणे मार्ग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है.
यह भी पढ़ें-
तारिक अनवर बोले- कांग्रेस की वजह से नहीं बनी महागठबंधन की सरकार, AIMIM की एंट्री पर जताई चिंता बिहार में सिपाही के 8415 पदों पर होगी बहाली, अभ्यर्थी 13 नवंबर से कर सकेंगे आवेदन![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)