बगहा: बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए रिश्तों की गांठ ढीली पड़ने लगी है. एक ही परिवार से मैदान में उतर रहे प्रत्याशी जनता को अपने पाले में करने के लिए एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. ताजा मामला बगहा का है, जहां रामनगर की निवर्तमान बीजेपी विधायक भगवती देवी पर उनकी बहू ने घरेलू हिंसा और हत्या का आरोप लगाया है.
नामांकन के बाद बहु ने कही यह बात
बता दें कि पिछले 4 बार से रामनगर विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रही भागीरथी देवी की बहू रीना कुमारी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है. इस संबंध में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो अपना परिवार संभालने में असमर्थ हैं, वैसे लोग समाज की भलाई नहीं कर सकते. अपनी सास पर उन्होंने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कई बार मुझे मारने का प्रयास किया. जनता के लिए भी कुछ नहीं किया. ऐसे में मैं चाहती हूं कि इस बार बदलाव हो.
भागीरथी देवी ने आरोप को बताया गलत
इधर, इस संबंध में जब बीजेपी प्रत्याशी भागीरथी देवी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ विरोधियों ने षड्यंत्र रची है और इसमें मेरी बहू उनका साथ दे रही है. हत्या जैसी आरोप में मेरी कोई भूमिका नहीं है. जैसा उसने आरोप लगाया है मुझ पर अगर ऐसा कुछ है तो वह साबित करके दिखाएं.
भागीरथी देवी ने कहा कि मेरे बहू के मायके वालों ने यह साजिश रची है, उन्होंने मेरा घर बर्बाद कर दिया. मेरी बहू मुझपर आरोप लगा रही कि मैं काम नहीं करती. अगर काम नहीं करती तो क्या 20 साल से विधायक रहती. मालूम हो कि भागीरथी देवी चार विधायक रह चुकी हैं और फिर पांचवी बार रामनगर सुरक्षित सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. लेकिन बहू के ताल ठोकने के बाद भागीरथी देवी की मुसीबत बढ़ती हुई नजर आ रही है.