पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. चुनाव में 125 सीटें लाकर एनडीए ने जीत हासिल की है. ऐसे में परिणाम घोषित किए जाने के बाद सूबे में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. इसी क्रम में बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. मिली जानकारी अनुसार बीजेपी विधायक दल की बैठक दिवाली बाद 15 नवंबर को होगी.


बता दें कि शुक्रवार से शनिवार तक दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी और बैठक में पर्यवेक्षक की नियुक्ति होगी. इसके बाद 15 नवंबर को पटना में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. उसी दिन एनडीए विधायक दल की भी बैठक होगी.


चुनाव में बहुमत लाने के बाद अब एनडीए में सीएम पद को लेकर मंथन. हालांकि, यह साफ है कि सीएम नीतीश ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे, इसके बावजूद एनडीए के सभी घटक दलों की बैठक होगी, जिसमें अगला सीएम कौन होगा उसपर चर्चा की जाएगी.


मालूम हो कि आज भी एनडीए नेताओं की एक अनौपचारिक बैठक होनी है, जिसमें एनडीए घटक दल के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे. इस मीटिंग में नयी सरकार के स्वरूप को लेकर चर्चा होगी और अगले मुख्यमंत्री का नाम भी तय किया जाएगा.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: धनतेरस की रात स्वर्ण व्यवसायी पर हमला, रंगदारी नहीं देने की वजह से बदमाशों ने मारी गोली


बिहार विधान परिषद चुनाव: नवल किशोर यादव 5वीं बार रहे विजयी, दरभंगा शिक्षक सीट से मदन मोहन झा ने मारी बाजी