पटना: पिछले कुछ महीनों से लगातार चल रहे खींचतान के बाद बीजेपी ने आखिरकार एलजेपी और चिराग दोनों से किनारा कर लिया. सीटों की घोषणा के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ हमारा गठबंधन अटूट है. चिराग के अलावा किसी को नीतीश कुमार से कोई दिक्कत नहीं है. वहीं सुशील मोदी ने कहा कि मौजदा समय में अगर रामविलास पासवान की तबियत ठीक होती तो स्थिति कुछ और होती.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कही यह बात


पीसी के दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू का जो गठबंधन है उसमें सीएम नीतीश कुमार जी ही हमारा चेहरा हैं. इसमें कोई भ्रम नहीं है. लोजपा नेता रामविलास पासवान जी का हम सम्मान करते हैं. वो जल्दी स्वस्थ हो जाएं इसकी हम कामना करते हैं. लेकिन मैं इस बात को दोहराना चाहता हूँ कि बिहार में नीतीश कुमार जी ही हमारा चेहरा हैं. एनडीए में वही रहेंगे जो नीतीश कुमार की नेतृत्व को स्वीकार करेंगे.


सुशील मोदी ने कही यह बात


सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2020 में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है. तो मुख्यमंत्री वही बनेंगे. जो इस बात को स्वीकार करेगा वो ही एनडीए में रहेगा. रामविलास जी केंद्र में मंत्री हैं, लेकिन वो अभी अस्वस्थ हैं. वो अभी स्वस्थ होते तो स्थिति कुछ और होती. इसमें कोई सवाल नहीं है. वर्षों से हमलोग साथ हैं.


प्रधानमंत्री की फोटो के इस्तेमाल पर कही यह बात


प्रधानमंत्री की फोटो इस्तेमाल करने के संबंध में सुशील मोदी ने कहा कि आवश्यकता पड़ेगी तो चुनाव आयोग को हमलोग लिख कर देंगे क्योंकि बहुत सारे निर्दलीय प्रत्याशी और अन्य जो कई दल बने हैं, वो बिहार के मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री के फोटो का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में हमलोग चुनाव आयोग को लिखकर देंगे कि जो चार दल एनडीए से चुनाव लड़ रहे हैं, यही लोग केवल प्रधानमंत्री के फोटो का इस्तेमाल करेंगे. अन्य कोई इस्तेमाल करता है तो आयोग कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं.