Bihar Election: रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी, जानिए- कितनी सीटों पर आगे चल रहे हैं अन्य दल?
अबतक के रुझानों में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला एनडीए को 123 सीटों पर और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाला महागठबंधन 106 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
पटना: बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर जारी मतगणना में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. अबतक जारी हुए रुझानों के मुताबिक बीजेपी 70 सीटों पर आगे चल रही है. पार्टी ने बिहार की 110 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारे थे ऐसे में यह बढ़त काफी अहम मानी जा रही है. बीजेपी के बाद दूसरे नंबर आरजेडी है जिसे 69 उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.
अबतक के रुझानों में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला एनडीए को 123 सीटों पर और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाला महागठबंधन 106 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. अलग-अलग पार्टियों की बात करें तो जेडीयू 49, वीआईपी को 5 और एक सीट पर हम बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा कांग्रेस को 25 और लेफ्ट पार्टियों को 12 सीटों पर बढ़त मिल रही है.
चुनाव आयोग के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी दो सीट पर आगे चल रही है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएमआईएम 2 सीट पर आगे चल रही है जबकि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा 5 सीटों पर आगे चल रही है. निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं. रूझानों के अनुसार राजद नेता तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट पर जदयू के राजकुमार राय से 1,365 वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं भाजपा नेता और बिहार में मंत्री नंद किशोर यादव अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस के प्रवीण सिंह से 1,778 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
सहरसा सीट पर भाजपा के आलोक रंजन, राजद की लवली आनंद से 3,014 मतों से पीछे चल रहे हैं. जदयू के चंद्रिका राय ने परसा सीट पर राजद के छोटे लाल राय पर 49 मतों से बढ़त बना ली है. जमुई सीट पर भाजपा की श्रेयसी सिंह राजद के विजय प्रकाश से 1,323 मतों से आगे चल रही हैं.
यह भी पढ़ें-