बगहा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में गठबंधनों का स्वरूप बदलने से इस बार कई सीटिंग विधायक की टिकट कट गई है. ऐसे में टिकट की आस लगाए बैठे विधायक जी, पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिलने नाराज हो रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिये अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. ताजा मामला बगहा विधानसभा क्षेत्र का है, जहां से मौजूदा बीजेपी विधायक राघव शरण पांडे का टिकट काटकर इस बार बीजेपी जिलाध्यक्ष राम सिंह को दिया गया है.


वीडियो जारी कर कही यह बात


इस बात से नाराज विधायक जी पार्टी नेताओं पर पूंजीपतियों से पैसा लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. विधायक जी ने वीडियो जारी कर बीजेपी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं खुद को आदर्श विधायक मानता था और टिकट की आस लगाए बैठा था. लेकिन मेरा टिकट काट दिया गया. लगता है पूंजीपतियों का पैसे पार्टी तक पहुंच गए हैं. लेकिन मेरे खिलाफ जो चक्रव्यूह रचा गया है, मैं उसका अभिमन्यु नहीं अर्जुन बनकर दिखाउंगा.


2015 के चुनाव में बनाया गया था उम्मीदवार


बता दें कि पूर्व नौकरशाह आरएस पांडे को बीजेपी ने 2015 में बगहा से टिकट उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने चुनाव में जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार उनका टिकट काटकर बीजेपी ने राम सिंह को क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में पार्टी के फैसले से नाराज विधायक जी ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ जनता की अदालत में जाने की घोषणा की है.