पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के शंखनाद के पहले ही तमाम राजनीतिक हलकों में विरोध के स्वर गुंजने लगे थे. एनडीए में जेडीयू के साथ रहते हुए एलजेपी का बगावती तेवर लगातार कभी ट्वीट के जरीए तो कभी बयानों के जरीये सामने आते रहे हैं और अब जब चुनावी शंखनाद हो चुका है तो ऐसे में सभी दल अपने-अपने जीत का दावा करने लगे हैं. मगर खास बात की कौन किसके साथ खड़ा है.


चिराज पासवान पर जताया भरोसा


चिराग पासवान के बागी तेवर के कारण बीजेपी और जेडीयू के नेता अब तक उन पर बोलने से बचते रहे मगर बीजेपी के बेबाक सांसद गिरिराज सिंह ने चिराग पासवान पर भरोसा जताया और उनके हर कदम को एनडीए के हित में बता डाला. एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के नाराजगी की सवाल पर उन्होंने कहा कि यह गलत है चिराग पासवान का हंसमुख चेहरा है और वह एनडीए के लिए बोलते हैं, एनडीए पूरी तरह से मजबूत है.


एनडीए की जीत का किया दावा


इस दौरान उन्होंने एनडीए के जीत का दावा करते हुए कहा कि एनडीए 2010 से भी ज्यादा मत और ज्यादा सीटों के साथ इस बार सरकार बनाएगी. वहीं विपक्ष में बिखराव के सवाल पर कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन गैंग की हवा निकाल दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश के सामने तेजस्वी का चेहरा नहीं है और ना वह हराने का ताकत रखते हैं. गिरिराज सिंह ने गुप्तेश्वर पांडे के चुनाव लड़ने पर कहा कि वह लोकप्रिय डीजीपी रहें हैं वह बिहार में कहीं भी किसी भी सीट से चुनाव जीत सकते हैं.