मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुजफ्फरपुर में पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग का धन्यवाद देते हुए कहा कि चुनाव आयोग करोना काल में सबसे पहला चुनाव बिहार में कराने वाली है. वहीं राजधानी पटना में जाप और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प को लेकर उन्होंने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पर व्यक्तिगत टिप्पणी की और कहा कि पप्पू यादव कैसे हैं, यह सभी जानते हैं.


पप्पू यादव हैं अजीबोगरीब कैरेक्टर


किसान बिल के विरोध में विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान राजधानी पटना में बीजेपी और जाप के कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट के बारे में उन्होंने कहा कि पूरा बिहार जानता है कि, जाप अध्यक्ष का चरित्र कैसा है? पूरा देश जनता है कि अजित सरकार के साथ क्या हुआ था? बृजबिहारी प्रसाद के साथ क्या हुआ था? पूर्णिया से चाइनीज सामानों की तस्करी कौन करता है? चुनाव में इस तरह के अजीबोगरीब कैरेक्टर फोकस तो अपनी ओर कर सकते हैं, लेकिन पर वोट नहीं पा सकते.


एनडीए में सभी घटक दल हैं एक साथ


इस दौरान उन्होंने बताया कि बीजेपी ऐसी पहली पार्टी है, जिसने कोरोना काल में वर्चुअल रैली कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक करोड़ लोगों को संबोधित किया था. वहीं अब छपरा में वर्चुअल रैली के माध्यम से देवेन्द्र फडणवीस 28 तारीख को कई जिलों की जनता को संबोधित करेंगे. इधर, एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान की वजह से एनडीए में सीटों को लेकर हो रही खींचतान के संबंध में उन्होंने कहा, " वह यह उनकी अपनी राय है. एनडीए गठबंधन के सभी घटक दल एक साथ हैं."