पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिन के बिहार दौरे पर पटना पहुंच गए हैं. इस दौरे में नड्डा की मुलाकात बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से होगी. इस मुलाकात के दौरान सीट शेयरिंग फार्मूले पर बातचीत होने की संभावना है.


पटना में आज शाम वो बिहार बीजेपी कार्यालय में चुनाव संचालन समिति की बैठक लेंगे. कल यानि 12 सितंबर को सुबह 9 बजे वो मां पाटन देवी के दर्शन करेंगे और उसके बाद प्रदेश कार्यालय से आत्मनिर्भर भारत अभियान का शुभारंभ करेंगे. कल सुबह साढ़े 10 बजे नड्डा सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में 1 अणे मार्ग स्थित सीएम आवास में मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात औपचारिक बात होगी.


जेडीयू और एलजेपी के बीच कोल्ड वार जारी


मालूम हो कि लंबे समय से एनडीए के घटक दल जेडीयू और एलजेपी के बीच चल रहे कोल्ड वार के बीच एनडीए के शीर्ष नेताओं की इस बैठक को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल, एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार एनडीए में अधिक सीट के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स का सहारा ले रहे हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार को भी वो लगातार टारगेट कर रहे हैं.


बता दें कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को 2020 को खत्म होने जा रहा है. इसलिए इस महीने के अंत तक चुनाव आयोग बिहार में नई विधानसभा के गठन के लिए चुनाव का एलान कर सकता है.


यह भी पढ़ें-


बिहार चुनाव: देवेंद्र फडणवीस बोले- मोदी सरकार के सहयोगी ही बिहार को आगे ले जाएंगे, ममता की तरह विरोधी नहीं