Bihar Election: BJP का घोषणापत्र जारी, तेजस्वी के 10 लाख के जवाब में 19 लाख नौकरी, मुफ्त कोरोना वैक्सीन का वादा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में विजन डॉक्यूमेंट जारी किया.
![Bihar Election: BJP का घोषणापत्र जारी, तेजस्वी के 10 लाख के जवाब में 19 लाख नौकरी, मुफ्त कोरोना वैक्सीन का वादा Bihar Election: BJP released manifesto, free corona vaccine in Bihar, promised 19 lakh jobs ann Bihar Election: BJP का घोषणापत्र जारी, तेजस्वी के 10 लाख के जवाब में 19 लाख नौकरी, मुफ्त कोरोना वैक्सीन का वादा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/22104943/nirmala-Sitharaman-BJP.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने गुरुवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. बीजेपी की ओर से जारी घोषणा पत्र में 5 सूत्र, 1 लक्ष्य, 11 संकल्प का वादा किया गया है. वहीं पार्टी ने सरकार आने पर पूरे बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीन लगवाने और 19 लाख नौकरी देने का वादा किया है.
आत्मनिर्भर बिहार के लक्ष्य के तहत 5 सूत्रों पर आगामी सरकार काम करेगी.
क्या हैं बीजेपी के 11 संकल्प-
1. कोरोना का निःशुल्क टीकाकरण
2. विद्यालय, उच्च शिक्षा विद्यालय और संस्थानों में 3 लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति
3. बिहार को आईटी हब के रूप में विकसित करेंगे
4. 1 करोड़ महिलाओं को स्वाबलंबी बनाएंगे
5. स्वास्थ्य विभाग में 1 लाख नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे.
6. अब दलहन की खरीदारी भी एमएससी के दरों पर करेंगे .
7. 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्के मकान देंगे
8. बिहार में दूसरे एम्स का संचालन 2024 तक सुनिश्चित करेंगे.
9. 2 वर्षों में निजी तथा कॉम्फेड आधारित 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग खड़े करेंगे.
10. अगले दो वर्षों में इनलैंड यानी मीठे पानी में मछली का उत्पादन करेंगे.
11. प्रदेश में 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
यहां देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)