पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसी कड़ी में चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी द्वारा अधिकारिक रूप से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में पहले नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि पिछले कई चुनावों की तरह इस चुनाव में भी बीजेपी के पहले स्टार प्रचारक के रूप में प्रधानमंत्री ही होंगे.


स्टार प्रचाारकों की सूची में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और झारखंड विधायक दल के नेता बाबूललाल मरांडी भी शमिल हैं. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह के अलावा दिल्ली प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और अभिनेता मनोज तिवारी को भी इस सूची में शामिल किया गया है. स्टार प्रचारकों की सूची में हालांकि गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को शामिल नहीं किया गया है.


बिहार के ये नेता भी होंगे स्टार प्रचारक


स्टार प्रचारकों की सूची में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अलावे प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का नाम शामिल है.


इसके साथ ही बीजेपी की सूची में स्मृति ईरानी और बिहार की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह का नाम भी शामिल है. इसके अलावा भी बिहार के कई नेताओं को इस सूची में शामिल किया गया है. सूत्र बताते हैं कि एनडीए में शामिल अन्य दलों के नेताओं के साथ भी बीजेपी के स्टार प्रचारक मंच साझा करेंगे.


यह भी पढ़ें-


Bihar Polls: CPI ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कन्हैया कुमार समेत इन नेताओं का नाम है शामिल