पटना: बिहार के सियासात में तमाम दलों ने अपने-अपने दांल खेलने शुरू कर दिए हैं. चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दल अपना-अपना पिटारा खोल जनता के बीच अपनी दावेदारी खास अंदाज में पेश करने लगे हैं. ऐसे में सबसे आकर्षक वोट बैंक हैं बिहार के युवा जिनपर तमाम दलों की नजरें टिकी हैं और उन्हें लुभाने के दौड़ में सबसे आगे आरजेडी के युवराज तेजस्वी यादव चल रहे हैं.


आरजेडी के युवराज का वादा


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है. उन्होंने युवाओं को अच्छी तरह यह बता दिया है कि सरकारी नौकरी पानी है तो वोट आरजेडी को ही दें. बता दें कि आरजेडी ने 5 सितंबर को बेरोजगारी हटाओ पोर्टल लॉन्च किया, जिस पर अब तक 9 लाख 47 हजार 324 बेरोजगार युवाओं और 13 लाख 11 हजार 626 लोगों ने टोल फ्री नम्बर पर मिस्ड कॉल किया.


10 लाख युवाओं को देंगे नौकरी


अब तक कुल 22 लाख 58 हजार 950 लोगों ने निबंधन किया है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार के अलग-अलग विभाग में रिक्तियों के आकड़े को बैठाया और ये घोषणा कर दी कि हमारी सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में पहली ही कलम से बिहार के 10 लाख युवाओं को स्थायी नौकरी देंगे.


बीजेपी ने दिया यह रिऐक्शन


इधर, पहले से ही युवाओं को साथ लेकर चलने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी तेजस्वी के इस घोषणा पर तिलमिलाई गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा की जब मौका मिला तो युवाओं के लिये इन्होने कुछ नहीं किया और अब दावेदारी कर रहे. युवा कभी आरजेडी के साथ ना थे, ना हैं और ना हीं रहेंगें.


चुनावी समर में किसका दावा सही


अब जब चुनावी समर में तमाम दल मैदान में हैं, तो ऐसे लुभावने वादे रोज होते रहेंगें. किस तबके को कैसे घेरे में लेना है नेता जी के ये दांव अभी चलते रहेंगें. अब कौन से दांव कितना कारगर होगा ये वक्त ही बताएगा.