मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में गठबंधन का स्वरूप बदलने से कई सीटिंग विधायक की टिकट कट गई है. ऐसे में टिकट कटने के बाद विधायक जी का दर्द छलक रहा है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र का है जहां के मौजूदा विधायक बेबी देवी टिकट कटने से इतनी दुखी हुईं कि कैमरे के आगे ही फूट-फूटकर रो पड़ीं. वहीं उन्होंने वीआईपी नेता मुकेश साहनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दरअसल, मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक बेबी कुमारी ने चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. मगर, विधानसभा चुनाव 2020 में बोचहां विधानसभा क्षेत्र अंतिम समय में एनडीए घटक दल वीआईपी के कोटे में चली गई, जिसके बाद वीआईपी ने स्थानीय मुसाफिर पासवान को क्षेत्र से उम्मीदवार बना दिया.
ऐसे में टिकट कटने से मौजूदा विधायक बेबी कुमारी ने बगावती रुख अपनाते हुए लोजपा से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए रो-रोकर उन्होंने बताया कि वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी ने अपनी पार्टी की टिकट 3 करोड़ 38 लाख रुपये में बेच दी है. उन्होंने पैसा लेकर बोचहा सीट मुसाफिर पासवान को दिया है.
बता दें कि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी बेबी कुमारी को एनडीए गठबंधन की ओर से लोजपा के टिकट से बोचहां विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा जाना था. लेकिन लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के दामाद के बोचहां सीट से चुनाव लड़ने पर अड़ गए, जिस वजह से उन्हें सिंबल वापस लौटना पड़ा था. उस वक्त इनका गुस्सा लोजपा पर फूटा था तब इनके आंसुओ ने असर किया था और लोगों की सिम्पैथी वोट मिलने की वजह से इन्होंने राजद के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री रमई राम को हरा कर बोचहां सीट पर अपना कब्जा जमा लिया था.