Bihar Lok Sabha Elections: बिहार की पांच सीटों पर आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
Elections 2024: लोकसभा की पांच सीटों पर मतदान के लिए प्रचार शनिवार को थम जाएगा. 20 मई को वोटिंग है. इससे पहले चुनाव आयोग की तैयारी भी लगभग मुकम्मल है.
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. बिहार के 40 लोकसभा सीटों में पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में कुल 19 लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो चुके हैं. पांचवे चरण में 5 सीटों पर चुनाव होना है. इनमें मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न होंगे.
चर्चित और दिग्गज नेता चुनाव मैदान में
पांचवे चरण का चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि बिहार के चर्चित और दिग्गज नेता चुनाव मैदान में है. इस चरण में इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान की किस्मत इस चरण में कैद होने वाली है. तो वहीं लालू प्रसाद यादव की लाडली बेटी रोहिणी आचार्य के भाग्य का फैसला भी इसी चरण में होना है. इनको टक्कर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और लगातार तीन बार से सांसद रहे वाले और लालू प्रसाद यादव को शिकस्त देने वाले राजीव प्रताप रूढ़ि से है.
मधुबनी लोकसभा सीट से हुकुमदेव नारायण के बेटे अशोक यादव दूसरी बार भाग्य आजमा रहे हैं. इस चुनाव के लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. पिछले सभी चरण में हुए चुनाव की अपेक्षा इस बार पांचवें चरण में प्रत्याशियों की संख्या बहुत ज्यादा है. सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जो अपने भाग्य आजमा रहे हैं.
80 प्रत्याशियों में 6 महिला प्रत्याशी मैदान में
इन 80 प्रत्याशी में से 6 महिला प्रत्याशी हैं, जबकि 74 पुरुष प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इनमें 35 प्रत्याशी निर्दलीय हैं, जबकि 15 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से चुनाव मैदान में है. सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है तो सबसे कम मधुबनी में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इसके अलावा सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर में 14 प्रत्याशी हैं.
इनमें सभी पांच सीटों पर मायावती की बहुजन समाज पार्टी चुनाव मैदान में है तो एनडीए में बीजेपी से तीन प्रत्याशी, जेडीयू से एक प्रत्याशी और लोक जनशक्ति पार्टी से एक प्रत्याशी चिराग पासवान चुनाव मैदान में है. इंडिया गठबंधन में चार सीटों पर आरजेडी तो एक सीट पर कांग्रेस चुनाव मैदान में है. 30 ऐसे प्रत्याशी हैं, जो छोटे दल और संगठन से ताल्लुक रखते हैं . पांचवें चरण की पांच लोकसभा क्षेत्र में चार सीट जनरल है, जबकि एक सीट हाजीपुर सुरक्षित सीट है. मुख्य रूप से एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन में सीधी टक्कर मानी जा रही है .
सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 95,11,186 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इनमें 49,99,627 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 45,11,258 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 309 है. इसमें पहली बार वोटिंग करने वाले 18 से 19 वर्ष के मतदाता की संख्या 1,26,154 है, जबकि 20 से 29 वर्ष के मतदाता की संख्या 19,87,622 है. 100 साल से ऊपर के 3029 मतदाता है जबकि 85 वर्ष से ऊपर के 86702 मतदाता हैं. चुनाव आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को सुरक्षित तरीके से मतदान करने की व्यवस्था किया है.
सबसे अधिक हाजीपुर में 1967094 मतदाता
इन पांच लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक हाजीपुर में 1967094 मतदाता है, जबकि सबसे कम सारण में 1795010 मतदाता है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर सीतामढ़ी में 1947996, मधुबनी में 1934980 और मुजफ्फरपुर में 1866106 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग की ओर से सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 9436 मतदान केंद्र बनाया गया है. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 8222 मतदान केंद्र, जबकि शहरी क्षेत्र में 1214 मतदान केंद्र बनाया गया है.
इनमें दिन में कुल मतदान स्थल की संख्या 5419 है जो 4848 मतदान स्थल ग्रामीण क्षेत्रों में है तो 571 मतदान स्थल शहरी क्षेत्र में है. चुनाव आयोग ने इनमें से 4699 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं,जिसका कंट्रोल रूम पटना निर्वाचन आयोग कार्यालय में बनाया गया है. इन सभी मतदान केंद्रों के लिए 11323 ईवीएम मशीन और 12267 वीवी पैड मशीन का उपयोग किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Katihar Crime: कटिहार में एक महिला बेटे की चाहत में बनी अपराधी, बच्चा चोर गिरोह से मासूम को खरीदा