बिहार चुनाव: हरी सब्जियों से सजे रिक्शे पर नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी, वजह पूछने पर कही यह बात
समर्थकों के साथ सब्जियों से सजे रिक्शे पर सवार होकर नामंकन करने आए प्रत्याशी तम्मना हाशमी हैं, जो मीनापुर से नामांकन करने आए थे.
![बिहार चुनाव: हरी सब्जियों से सजे रिक्शे पर नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी, वजह पूछने पर कही यह बात Bihar Election: Candidates who came for nomination on a rickshaw adorned with green vegetables, said this when asked the reason ann बिहार चुनाव: हरी सब्जियों से सजे रिक्शे पर नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी, वजह पूछने पर कही यह बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/16144820/Screenshot_2020-10-16-07-44-32-773_com.whatsapp_copy_720x520.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए प्रत्याशी अनोखे तरह नामांकन करने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय आजाद पार्टी (चंद्र शेखर रावण) के प्रत्याशी हरी सब्जियों से सजे रिक्शे से नामांकन करने समाहरणालय पहुंचे.
अलग अंदाज की वजह से हो रही चर्चा
समर्थकों के साथ सब्जियों से सजे रिक्शे पर सवार होकर नामंकन करने आए प्रत्याशी तम्मना हाशमी हैं, जो मीनापुर से नामांकन करने आए थे. दलितों की बात करने वाले चंद्रशेखर रावण की पार्टी से अपना नामांकन करने वाले तम्मना हाशमी अपने अंदाज की वजह से शहर में आकर्षण का केंद्र बने हुए थे.
प्रत्याशी ने बताई यह वजह
इस संबंध में जब तमन्ना हाशमी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले का मीनापुर विधानसभा क्षेत्र सब्जी उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है. इस क्षेत्र में सब्जी के फसल पर ही किसान आश्रित हैं. जबकि इस समय सब्जी की पैदावार करने वाले किसान ही सबसे ज्यादा बदहाल है. उन किसानों के दर्द को बताने के लिए मैं सब्जी लगाकर आया हूं, ताकि उन किसानों के दर्द को दर्शा सकूं.
यह भी पढ़ें-
बिहार: डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने किया सवाल- तेजस्वी और तेजप्रताप इतनी संपत्ति के मालिक कैसे बन गए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)