पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के साथ पूरी टीम आज शाम 6 बजे पटना पहुंचेगी, जिसके बाद शाम 7:30 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी और पुलिस के नोडल अधिकारीयों के साथ मीटिंग होगी. इसके बाद कल सुबह 10 बजे टीम की राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी.
1 अक्टूबर को गया में होगी बैठक
राजनीतिक दलों की बैठक के बाद टीम दोपहर 3 बजे 26 जिलों के डीएम और एसपी के साथ चुनावी तैयारी की समीक्षा करेगी. एनफोर्समेंट एजेंसी के साथ भी इनकी मीटिंग होगी. फिर 1 अक्टूबर को गया में 26 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और एसपी के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा होगी. इसके बाद पटना लौटने पर मुख्य सचिव डीजीपी और वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगें. बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर टीम वापस लौट जाएगी.