जहानाबाद: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बुधवार को पार्टी घोषणा पत्र जारी करने के बाद चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. अपने पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करने गुरुवार को जहानाबाद पहुंचे चिराग ने लोजपा प्रत्याशी इंदु देवी उर्फ इंदु कश्यप के लिए रोड शो किया. ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ के नारे के साथ प्रचार अभियान में उतरे चिराग पासवान को रोड शो के दौरान लोगों का जोरदार समर्थन मिला.


पूर्व मंत्री के प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण

शकुराबाद में रोड शो के दौरान उन्होंने शहीद जगदेव प्रसाद और पूर्व मंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के बाद बसन्तपुर आईटीआई कॉलेज में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की प्रत्याशी इंदु देवी कश्यप एक बेहद काबिल, जमीन और आम लोगों से जुड़ी रहने वाली सक्षम महिला नेत्री हैं. ऐसे में उन्हें विजयी बनाने के लिए मतदान करें.

चिराग ने जनता से की ये अपील

चिराग ने कहा, " उनके पास बिहारियों के लिए विशेष विजन है." वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की, कि वे जदयू के नेताओं को देखते ही उनसे पांच साल का हिसाब मांगें. इससे पहले उन्होंने अपनी पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट ‘बिहार फर्स्‍ट, बिहारी फर्स्‍ट’ जारी किया. विजन डॉक्यूमेंट में युवा आयोग गठित करने, रोजगार के लिये पोर्टल बनाने, डेनमार्क की तर्ज पर दुग्ध उद्योग को बढ़ावा देने, बाढ़ एवं सूखे को रोकने के लिये नहरों को नदियों से जोड़ने जैसे वादे किये गये हैं.