पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से किनारा कर चुके एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने फिर एक बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. चिराग ने रविवार को ट्वीट कर कहा, " आदरणीय नीतीश कुमार जी को प्रमाण पत्र की आवश्यकता खत्म होती नहीं दिख रही है. बिहार बीजेपी के साथियों का नीतीश कुमार जी को पूरे पन्ने का विज्ञापन और प्रमाणपत्र देने के लिए शुक्रगुजार होना चाहिए और जिस तरीके से भाजपा गठबंधन के लिए ईमानदार है, वैसे ही नीतीश जी को भी होना चाहिए."


वहीं, चिराग फिर एक बार खुद के बीजेपी समर्थक होने का प्रमाण देते हुए ट्वीट कर कहा कि आप सभी से अनुरोध है कि जहां भी एलजेपी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, उन सभी स्थानों पर बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशीयों को वोट दें और अन्य स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के साथीयों को दें. आने वाली सरकार नीतीशमुक्त सरकार बनेगी. #असम्भवनीतीश.






बता दें कि इससे पहले भी चिराग पासवान नीतीश कुमार पर कई बार निशाना साध चुके हैं. हाल ही में उन्होंने नीतीश कुमार की तुलना अंग्रेजों से की थी. चिराग ने कहा था, " अंग्रेज हम लोगों को बांटते थे और राज करते थे. फूट डालो, राज करो की पॉलिसी वहां से आई थी और वही काम आज हमारे मुख्यमंत्री करते हैं. दलित को महादलित, पिछड़ा को अतिपिछड़ा में बांट दिया और सबको वोट बैंक बनाया गया. अपिजमेंट की पॉलिटिक्स उसके बाद शुरू की गई है. फिर झूठे वादे किए गए."