पटना: बिहार में जैसे-जैसे चुनाव करीब आता जा रहा है सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. नेताओं की हो रही है ताबड़तोड़ रैलियां. एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी अब चुनावी मिशन पर हैं और उनके निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. # असंभव नीतीश मुहीम चला रहे चिराग ने फिर से ट्वीट कर नीतीश कुमार के महत्वकांक्षी सात निश्चय को कटघरे में खड़ा किया और परोक्ष रूप से नीतीश कुमार को ही सरकार बनने पर कारवाई का भय दिखाया.




चिराग ने अपने ट्वीट में लिखा




1. चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा विकास के कार्यों को क्रियान्वयन करने के लिए प्रदेश सरकार का ईमानदार होना जरूरी होता है पिछले 5 साल में आदरणीय नीतीश कुमार जी के राज में अफसरशाही और सातवें चरण में सिर्फ घोटाले हुए हैं चुनाव के बाद सरकार आते ही सात निश्चय में हुए घोटालों की जांच करवा लूंगा और दोषियों को जेल भेजूंगा



2.चिराग में अपने दूसरे ट्वीट में लिखा आप सभी के आशीर्वाद से बिहार को पोस्ट बनाने के लिए निकल पड़ा हूं कई सारे नए साथी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के संकल्प के साथ जुड़कर युवा बिहार नया बिहार के लिए अपना पसीना बहा रहे हैं आप सभी से अपील है कि आने वाले 20 दिन सिर्फ बिहार के बदलाव के लिए कार्य करें ताकि हम सभी अपने बेहतर कल को सुनिश्चित कर सकें लोजपा प्रत्याशी मेरे प्रत्याशी हैं आप सभी का एक-एक वोट सीधा मुझे मिलेगा #असंभव नीतीश.




चिराग के ट्वीट पर जेडीयू का पलटवार




चिराग के ट्वीट पर पलटवार करते हुए जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा एक मुहावरा है "ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी" वही स्थिति एलजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की है, ये आरजेडी के बी टीम के रूप में काम कर रहे हैं सपने देखने का हक उनको है सपने देखें. जीत का इतना दंभ है. हमारे साथ बिहार की जनता है जो विकास पर काम कर रहे नीतीश सरकार के साथ है हमारी जीत सुनिश्चित है जिसको जो बोलना है बोलता रहे.




चिराग को आरजेडी का बी टीम कहे जाने पर भड़की आरजेडी




जेडीयू द्वारा एलजेपी को आरजेडी की बी टीम कहीं जाने पर आरजेडी ने हमलावर होते हुए कहा कि चिराग पासवान खुद ही कह रहे हैं कि वो प्रधानमंत्री के साथ हैं, बीजेपी के साथ है, तो जेडीयू को जाकर पहले सवाल बीजेपी से करनी चाहिए ना कि आरजेडी पर दोष मढ़ने चाहिए खुद के घर में झांक कर देख ले उसके बाद दूसरे पर आरोप लगाएं.
चिराग पासवान के ट्वीट का समर्थन करते हुए आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा की लगातार तेजस्वी यादव इन मुद्दों को उठाते रहे हैं और चिराग अगर उठा रहे हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है सच्चाई पर आवाज उठाना हर किसी का धर्म है. चिराग पासवान के मुद्दों में दम है.