नई दिल्ली: बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे पर लगातार पेंच फंसा हुआ है. असली सस्पेंस लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर है. वह अभी भी अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं हैं. सीटों पर चल रहे सस्पेंस के बीच एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बड़ा बयान दिया है. चिराग ने कहा है कि अगर कोई चाहे भी तो पार्टी के अस्तित्व को नहीं मिटा सकता है.


दिल्ली में अपने घर पर आए कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा - "कोई अगर सोचे कि पार्टी को दबा ले, छोटा कर ले या अस्तित्व को मिटा दे... ये नहीं हो सकता."


चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान हमेशा पार्टी को सबसे ऊपर रखते हैं और इस नाते पार्टी हमारी मां है. एलजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि इस बार भी सबसे ऊपर पार्टी को रखा जाएगा और जो भी फैसला होगा वह पार्टी हित में होगा.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चल रही तनातनी के बीच चिराग पासवान का ये बयान काफ़ी अहम माना जा रहा है. ऐसी ख़बरें आती रही हैं कि नीतीश कुमार एलजेपी को ज़्यादा सीटें नहीं देना चाहते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अपने इन बयानों के ज़रिए चिराग पासवान नीतीश कुमार को संदेश देना चाह रहे हैं .


एनडीए में सीट बंटवारे की गुत्थी नहीं सुलझ पा रही है. आज भी इस मसले पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस के बीच बैठक हुई. इस बैठक के बाद इन नेताओं ने सुशील मोदी और नित्यानन्द राय सरीखे बिहार के नेताओं से भी बैठक की.


बीजेपी नेताओं की आज ही जेडीयू के नेताओं से भी मुलाक़ात की संभावना है. हालांकि सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि बीजेपी नेताओं की चिराग पासवान से बैठक कब होती है. गृह मंत्री अमित शाह और चिराग पासवान के बीच भी बैठक होने की अटकलें जताई जा रही हैं.


यह भी पढ़ें:


हाथरस गैंगरेप: BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- CM योगी के प्रदेश में गाड़ी कभी भी पलट जाती है