पटना: बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए से अलग चुनाव लड़ रहे एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार बीजेपी की सराहना और नीतीश के साथ जेडीयू पर तंज कसते रहे हैं, पर इस बार तो चिराग ने नीतीश कुमार को लेकर भविष्यवाणी हीं कर डाली.
चिराग पासवान ने कही ये बातें
चिराग ने तीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तय है कि 10 तारीख के बाद मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री नही बनेंगे. मैं जहां जहां गया मुझे यही रुझान मिले. मुख्यमंत्री का भाव देखिये,आपको समझ आ जायेगा, बिहार इनके शासन में बदहाली के साथ बदनामी झेल रहा है.इन्होने बिहार को सिर्फ लूटा है, जिस तरह से सात निश्चय में छापेमारी हुए, सब कुछ साफ है. मुख्यमंत्री के पास जावाब नही, मुंगेर में किसके आदेश पर दुर्गा भक्तों पर गोली चली जावाब दें मुख्यमंत्री. एक शब्द नही बोलते मुख्यमंत्री ना ऐसी घटनाओं पर और ना हीं भ्रष्टाचार पर. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की मेरी यात्रा में ही इनकी कलई खुल गयी थी. मैं दावे के साथ कहता हूं एक बार सघन जांच जब होगी तो सात निश्चय का ये सबसे बड़ा घोटाला होगा. अब ये 7 निश्चय पार्ट 2 लेकर आये, मुझे समझ नही आ रहा है भाजपा क्यों बैठ कर ये सब देख रही है. भाजपा का एजेंडा कहां है, वो कुछ नही कर पाये जो भी व्यक्ति जमीन पर है वो जान रहा है जद यू भाजपा को हराने में जुटा है. ये मौजूदा मुख्यमंत्री की सोच है इसलिए इनका नाम लोग पल्टू राम रखते हैं. लालू यादव का विरोध किया उनके साथ सरकार बनाई, फिर नरेंद्र मोदी का विरोध कर उनके साथ गये, अब फिर ये महा गठबंधन के साथ नही जायेंगे इसकी कहां गारन्टी है. ये अपने कुर्सी के लिये कुछ भी कर सकते है. मुख्यमंत्री की सोच है की फिर ये कैसे प्रधानमंत्री का दावेदार बनें, ये बात अब बिहार की जनता समझ रही है कि ये फिर भाजपा के खिलाफ होंगे. मुख्यमंत्री की चॉइस है फिर महा गठबंधन के साथ सरकार बने. ये फिर वही सपने देख रहे है. मुख्यमंत्री के इशारे पर घोटाले हो रहे हैं.
नीतीश कुमार महिषासुर का स्वरूप हो गये हैं.नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा प्रधानमंत्री बनने की है इसलिए पैसा जमा करने के लिए सात निश्चय पार्ट 2 लेकर आये हैं.शराब तस्करों के लिए चिंतित रहते है नीतीश कुमार। पैसा का लेने देंन के बिना बिहार में शराब बेचना सम्भव नहीं.
चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा खत
एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर तंज कसने के साथ उन्हे लिखा खत. खत में नीतीश के ऊपर लगाए गम्भीर आरोप-लिखा निजी हमले से खुद को कमजोर दिखाते है मुख्यमंत्री. प्रधानमंत्री से क्यों नहीं की पापा के आख़िरी दिनो में क्यों कोई नहीं मिल पा रहा था.जब पापा की तबियत ख़राब थी तो कभी देखने नहीं आए आज मात्र अपनी राजनीत को चमकाने के लिए उनके सबसेक ख़ास बनने का ढोंग कर रहे है. चुनाव में नीतीश बताए कि पिछले 5 साल में क्या किया है. आने वाले सालों में विकास का रोड मैप क्या है नीतीश कुमार बताए. पिछले 30 साल में बदनाम बिहार से बदहाल हुआ बिहार.